Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • क्लासरूम में हुई हैवानियत, 10वीं क्लास के दलित छात्र की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

क्लासरूम में हुई हैवानियत, 10वीं क्लास के दलित छात्र की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले दलित छात्र, सौरभ कुमार को उसी के साथ पढ़ने वाले सहपाठियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2024 11:04:27 IST

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले दलित छात्र, सौरभ कुमार को उसी के साथ पढ़ने वाले सहपाठियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

 

इस वजह से हुई मौत

 

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया है। सौरभ कुमार नाम के छात्र को बांस के डंडे से उसके ही कुछ छात्रों ने पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद सौरभ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु ब्रेन हेमरेज की वजह से शनिवार को ही उसकी मौत हो गई।

 

ग्रामीणों में आक्रोश

 

बताया जा रहा है कि सौरभ की स्थिति अस्पताल में इतनी गंभीर हो गई थी कि डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, परंतु सफलता नहीं मिली। पुलिस ने घटना के बाद तुर्की और चढ़आ गांव के दो छात्रों को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और छात्रों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर परिवार और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सभी लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

Also Read…

आज का दिन इन राशियों के लिए है बेहद खास, हर सपना होगा साकार, बस कर ले ये उपाय बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

समाधान नहीं मिला तो ईश्वर के सामने बैठ गया और.., CJI ने सुनाई राम जन्मभूमि फैसले की कहानी

Tags

stick