नई दिल्ली: बिहार के मधेपुरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं वह पत्नी के शव के टुकड़े को थैले में भरकर थाने जा पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक यह घटना मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया टोला वार्ड 2 की बताई जा रही है। जहां पर सोमवार के दिन शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी शख्स की पहचान अर्जुन शर्मा के नाम से हुई है और मृतक महिला की पहचान पूजा देवी नाम से हुई है। आरोपी ने धारदार हथियार से पत्नी पूजा देवी पर हमला किया और उसका गला काटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार शख्स पूजा का पड़ोस के ही एक व्यक्ति से अवैध संबंध चल रहा था। इसी कारण से वह बहुत परेशान था। इसके बाद उसने गुस्से में आकर पत्नी पूजा देवी को गला काटकर हत्या कर दी।
सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शरीर से अलग हुए सिर को थैले में भरा और बाजार में चला गया। पूरे रास्ते में उसके थैले से खून टपक रहा था। इस बात की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी तो बाजार में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी के थैले की जांच की। जब उन्होंने देखा तो उनके भी होश उड़ गए, क्योंकि थैले में कटा हुआ सिर था। लिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने सब बता दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Also Read…
आज अनंत चतुर्दशी पर इस तरह करें भगवान विष्णु प्रसन्न, जानिए पूजा विधि
PM मोदी ने खाई…पाकिस्तानी बिरयानी, कांग्रेस को क्यों लगी मिर्ची!