Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • क्राइम: शादी के लिए मना करने से प्रेमी ने तलाकशुदा प्रेमिका को बनाया एसिड अटैक का शिकार

क्राइम: शादी के लिए मना करने से प्रेमी ने तलाकशुदा प्रेमिका को बनाया एसिड अटैक का शिकार

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी तलाकशुदा प्रेमिका के चेहरे पर एसिड डालकर उसे घायल कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका की गलती महज इतनी थी कि उसने आरोपी युवक शादी करने से इनकार कर दिया था, जिससे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2022 21:04:02 IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी तलाकशुदा प्रेमिका के चेहरे पर एसिड डालकर उसे घायल कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका की गलती महज इतनी थी कि उसने आरोपी युवक शादी करने से इनकार कर दिया था, जिससे गुस्साए प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अहमद (36) बताया जा रहा है. आरोपी शादीशुदा है.अहमद ने अपनी तलाकशुदा प्रेमिका(32) के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन प्रेमिका ने इससे साफ़ इनकार कर दिया. इसके बाद गुस्साए आरोपी ने अपनी प्रेमिका के चेहरे पर एसिड फेंक दिया. बताया जा रहा है कि महिला तलाकशुदा और तीन बच्चों की मां है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार भी हो गया. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी अहमद को गिरफ्तार कर लेगी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह मामला बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट इलाके का बताया जा रहा है. पीड़िता की उम्र 32 साल है. वारदात को अंजाम देने वाला शख्स महिला के तलाक के बाद लगातार उस पर शादी का दबाव बना रहा था. पीड़िता ने ये भी प्रेमी भी शादीशुदा है, लेकिन वो उसे अपनी दूसरी पत्नी बनाना चाहता था. बता दें, पीड़िता की हालत अब बेहतर है और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस