Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • क्राइम: आए थे अफसर बनने बन गए ब्लैकमेलर, हनी ट्रैप की अनोखी वारदात

क्राइम: आए थे अफसर बनने बन गए ब्लैकमेलर, हनी ट्रैप की अनोखी वारदात

भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर से ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। इंदौर की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर लड़की लड़कियों से पहले दोस्ती करते थे फिर उनके साथ आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग का खेल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2022 17:35:18 IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर से ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। इंदौर की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर लड़की लड़कियों से पहले दोस्ती करते थे फिर उनके साथ आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू करते थे जिसके बाद आरोपी उनसे अवैध वसूली के लिए ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने इस मामले में अब तक 20 लोगों को अपना शिकार बना कर उनको ठग चुके है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों के मोबाइल को कब्जे में लेकर उसकी छानबीन कर रही है. साथ ही आरोपियों के बैंक खातों की भी पड़ताल जारी है। इस मामले में 5 आरोपियों के साथ एक युवती भी शामिल है. सभी मूल रूप से रीवा के रहने वाले हैं।

इस मामले का आरोपी हिमांशु तिवारी और उसकी गर्लफ्रेंड ने सबसे पहले ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया जिसके बाद हिमांशु ने अपने अन्य दोस्तों को भी यहां पर बुला लिया और सभी आरोपी मिलकर लोगों के साथ सेक्सटॉर्शन करने लगे। इन सभी आरोपियों ने अब तक लगभग 20 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना कर ब्लैकमलिंग कर उनसे पैसे ठगे हैं।

दोस्ती प्यार और ब्लैकमेल

इंदौर क्राइम ने बताया कि आरोपियों ने युवती की मदद से इंस्टाग्राम पर पहले लोगों को अपने चंगुल में फँसाया। जिसके बाद युवती ने इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाया। फिर बातचीत के दौरान आरोपियों ने लोगों की अश्लील वीडियो बना ली। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग के एवज में पैसों की ठगी करने लगे.

अफसर बनने आए थे ब्लैकमेलर बन गए

पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी हिमांशु तिवारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए इंदौर आया था जिसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग और सेक्सटॉर्शन का धंधा शुरू कर लोगों से पैसा लगने लगा।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण