Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • क्राइम: बेटी ने बाप पर कराया केस दर्ज, कहा- शराबी पिता कर रहा था सौदा

क्राइम: बेटी ने बाप पर कराया केस दर्ज, कहा- शराबी पिता कर रहा था सौदा

पटना: बिहार की राजधानी पटना से रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आ रहा है। दरअसल मामला पटना के दानापुर के इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी का सौदा करने के लिए कुछ लोगों को यूपी से बुलाया था। बताया जा रहा है, आरोपी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2022 16:50:09 IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आ रहा है। दरअसल मामला पटना के दानापुर के इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी का सौदा करने के लिए कुछ लोगों को यूपी से बुलाया था। बताया जा रहा है, आरोपी पिता शराब पीने का आदी था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता अपनी 15 वर्षीय बेटी की शादी करवाने के लिए उसे बेचने की तैयारी में था, लेकिन इसके बाद पीड़िता ने इसका विरोध किया और थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 9 में पढ़ने वाली पिंकी कुमारी को उत्तर प्रदेश आए कुछ अनजान लोग खरीदने की तैयारी में थे। पिंकी की शिकायत में उसने बताया कि उसके परिवार वालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी का बहाना देकर यूपी से कुछ अनजान लोगों को बुलाया था. जिसके बाद पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि वह शेरपुर के इंदल सिंह हाई स्कूल में पढ़ती है और गर्मी की छुट्टी में वह अपने घर आई थी।इसी दौरान उसके पिता ने उसकी इच्छा के खिलाफ उसकी शादी कराने के लिए यूपी से कुछ लोगों को बुलाया।

पीड़िता ने आगे बताया कि आए हुए लोगों ने उसके पिता को शराब पिलाकर और कुछ पैसों का लालच देकर उसे अपने साथ ले जा रहे थे. किसी तरह मौका पाकर पीड़िता ने संस्था को फोन कर इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद संस्था की तरफ से कुछ लोग उसे बचाने पहुंचे। इसी बीच यूपी से आए हुए लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए। फिर पीड़िता को थाने लाया गया जहां पर उसने लिखित में पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दर्ज की।

पुलिस का ये है कहना

मामले में थाना अध्यक्ष राजीव रंजन का कहना है कि पीड़िता के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है और साथ ही उनके पिता समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया जाएगा।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण