Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • क्राइम: हरियाणा में घर में पंखे से लटका मिला शव, पड़ोसियों पर मारपीट के बाद हत्या का आरोप

क्राइम: हरियाणा में घर में पंखे से लटका मिला शव, पड़ोसियों पर मारपीट के बाद हत्या का आरोप

हरियाणा: हरियाणा के कैथल के एक इलाके में एक 46 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके ही घर में पंखे पर झूलता मिला। इस मामले में परिजनों ने पड़ोस के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने दर्ज किया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2022 14:28:36 IST

हरियाणा: हरियाणा के कैथल के एक इलाके में एक 46 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके ही घर में पंखे पर झूलता मिला। इस मामले में परिजनों ने पड़ोस के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मृतक के भाई ने चीका पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एलआईसी (LIC) में नौकरी करता है। मृतक का नाम सतपाल है. उसके पांच भाइयों में सतपाल सबसे छोटा था। रोजाना सतपाल उसके घर पर शाम के समय हुक्का पीने के लिए आता था। लेकिन 11 जून को वह शाम को उसके पास नहीं आया तो उसने छोटे भाई रामबिलास को मकान पर देखने के लिए भेजा।

क्या है मामला?

जब रामबिलास घर गया तो उसने देखा सतपाल फंदे पर लटका हुआ था। इस बारे में पता पर वह भी सतपाल के मकान पर पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सतपाल के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे। आरोप है कि उसके भाई सतपाल को गांव के ही प्रदीप, कविता और प्रदीप की मां ने जान से मारकर लटकाया है. दरअसल, ये सभी सतपाल के पड़ोस में रहते है. इन सभी नामजद ने मृतक सतपाल को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि कथित आरोपियों ने ही सतपाल को मारपीट कर उसका शव फंदे से लटकाया है। बताया गया कि सतपाल खेती बाड़ी का काम कर अपने परिवार का गुजर बसर किया करता था.

घटना के समय वह घर पर अकेला था, उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस