Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Crime: मासूम बेटी को शराब पिलाने के आरोप में पिता गिरफ्तार, घटना का वीडियो वायरल

Crime: मासूम बेटी को शराब पिलाने के आरोप में पिता गिरफ्तार, घटना का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आ रहा है. ललितपुर के एक इलाके में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करने के बाद अपनी ही तीन वर्ष की मासूम बेटी को शराब पिलाई। जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2022 15:52:48 IST

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आ रहा है. ललितपुर के एक इलाके में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करने के बाद अपनी ही तीन वर्ष की मासूम बेटी को शराब पिलाई। जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वही इस मामले में थाना पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

क्या है मामला

महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि एक दिन पहले उसका पति शराब के नशे में घर आया था. जिसके बाद उसके पति ने उसके साथ बहसबाजी करते हुए मारपीट कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति ने घर में ही बैठकर शराब पी और अपने तीन साल की मासूम बेटी को भी जबरन शराब पिलाने लगा। महिला ने लगातार इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज कर फिर से मारपीट करने लगा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में महिला ने पिता द्वारा अपनी ही मासूम बेटी को शराब पिलाने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद महिला ने इस घटना की शिकायत थाना पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस