Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Crime: इस राज्य में सबसे ज्यादा महिलाएं होती हैं पति की हिंसा का शिकार, देखिए रिपोर्ट

Crime: इस राज्य में सबसे ज्यादा महिलाएं होती हैं पति की हिंसा का शिकार, देखिए रिपोर्ट

Physical and Sexual Violence Against Women: हमारे देश भारत में महिलाओं के साथ हिंसा, यौन शोषण, शारीरिक शोषण व मारपीट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यही नहीं, आए दिन ऐसे मामले सामने निकल कर आते हैं जिनमें महिलाए अपने किसी परिवार के सदस्य या फिर अपने पति द्वारा ऐसी हिंसा का शिकार बनती है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2022 13:01:24 IST

Physical and Sexual Violence Against Women: हमारे देश भारत में महिलाओं के साथ हिंसा, यौन शोषण, शारीरिक शोषण व मारपीट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यही नहीं, आए दिन ऐसे मामले सामने निकल कर आते हैं जिनमें महिलाए अपने किसी परिवार के सदस्य या फिर अपने पति द्वारा ऐसी हिंसा का शिकार बनती है. इस मामले में हाल ही में States Of India ने कुछ आंकड़े जारी किये गए हैं. यह आंकड़े वाकई हैरान कर देने वाले हैं.

 

पति-पत्नी और हिंसा…

Inkhabar

जानकारी के लिए बता दें, महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले में देश का कर्नाटक राज्य सबसे आगे हैं. गौरतलब है कि कर्नाटक में साक्षरता दर 75.60 प्रतिशत है. बावजूद इसके इस राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले सबसे तेज है. आपको बता दें, भारत देश में हर तीन में से एक महिला का पति उसके साथ हिंसा व अन्य उत्पीड़न करता है. रिपोर्ट्स की मानें तो, देश में करीब 18 से 49 साल की 30 प्रतिशत महिलाओं को शारीरिक हिंसा से जूझना पड़ता है. आइये आपको रिपोर्ट दिखाते हैं.

 

महिला हिंसा में कर्नाटक सबसे आगे

 

आपको बता दें, सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक करीबन 70फीसदी शराबी पति अपनी बीवियों के साथ यौन हिं‍सा करते हैं. कर्नाटक समेत बिहार, मणिपुर, तमिलनाडु और तेलंगाना देश के ऐसे टॉप 5 राज्‍य हैं जहां पर महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा शारीरिक, मानसिक और यौन हिंसा अंजाम दी जाती है.

 

इसके आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं:

 

• कर्नाटक- 44 फीसद
• बिहार- 40 फीसद
• मणिपुर- 40 फीसद
• तमिलनाडु- 38 फीसद
• तेलंगाना- 37 फीसद
• उत्तर प्रदेश- 35 फीसद

इसके साथ ही आपको बता दें, लक्ष्‍यद्वीप, नगालैंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा और जम्‍मू-कश्‍मीर ऐसे राज्य है जहाँ पर महिलाओं के साथ कम शारीरिक, मानसिक और यौन हिंसा की जाती है. साथ ही आपको बता दें. शहर व गांव की तुलना में ग्रामीण महिलाएं ज्यादा हिंसा का सामना करती है. यही नहीं, करीबन 77 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जो इस तरह की शारीरिक या यौन हिंसा का अनुभव करने के बाद भी किसी से कुछ नहीं कहती है और न ही मदद की गुहार मांगती है.

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना