Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • क्राइम न्यूज़: बेटी कर रही थी बॉयफ्रैंड से फोन पर बात, पिता ने देखा तो बेरहमी से कर दिया कत्ल

क्राइम न्यूज़: बेटी कर रही थी बॉयफ्रैंड से फोन पर बात, पिता ने देखा तो बेरहमी से कर दिया कत्ल

पटना: दरभंगा से ऑनर कीलिंग का सनसनीखेज मामला आ रहा है. एक पिता ने जब अपनी बेटी को फोन पर उसके प्रेमी के साथ बात करते देखा तो उसका गुस्सा इस तरह बेकाबू हो गया कि उसने अपनी ही सगी बेटी को तड़पा-तड़पाकर मार डाला। इतना ही नहीं, आरोपी पिता ने अपने गुनाह पर पर्दा […]

honor killing
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2022 15:55:02 IST

पटना: दरभंगा से ऑनर कीलिंग का सनसनीखेज मामला आ रहा है. एक पिता ने जब अपनी बेटी को फोन पर उसके प्रेमी के साथ बात करते देखा तो उसका गुस्सा इस तरह बेकाबू हो गया कि उसने अपनी ही सगी बेटी को तड़पा-तड़पाकर मार डाला। इतना ही नहीं, आरोपी पिता ने अपने गुनाह पर पर्दा करने के लिए बेटी के शव को नदी में फेंक दिया।

इस हत्या के संगीन मामले में गांव के लोग भी गुमराह हो रहे थे लेकिन आरोपी पिता की करतूत का भंडा तब फूट गया, जब बेटी की हत्या के समय का ऑडियो सामने आ गया. पुलिस को इस मामले की तहरीर परिवार के सदस्य मृतका की मां, बहन और मामा ने दी है.

क्या है पूरा मामला

दिल दहला देने वाली ये घटना बिहार के दरभंगा जिले की है. आरोपी पिता उस्मान के खिलाफ उसकी बीवी , बेटी और साले ने महिला हेल्पलाइन पहुंच कर सबूत दिए और पूरे परिवार को जान का खतरा बताया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया गया.

प्यार करना पड़ा जान से मंहगा

दरअसल आरोपी पिता उस्मान ने अपनी 20 वर्षीय बेटी आफरीन का निकाह अधिक उम्र के एक लड़के से तय कर दिया था. तो वहीं दूसरी ओर आफरीन का प्रेम-प्रसंग किसी दूसरे लड़के से चल रहा था. इस बात के बारे में घर में सभी सदस्य को जानकारी थी. आरोपी पिता ने आफरीन को प्रेमी युवक से बात करने के लिए मना भी किया था. इसके बावजूद आफरीन छिप-छिपकर अपने प्रेमी से बात कर लेती थी. वारदात वाले दिन भी वो अपने प्रेमी के साथ मोबाइल पर बात कर ही रही थी कि आरोपी पिता ने पीछे से आकर सुन लिया। इसके बाद वो आफरीन को गुस्से में मारने लगा और तब तक मारता पीटता रहा जब तक उसकी मौत न हो गई.

पिटाई के दौरान चीखती रही आफरीन

पूरा वाक्या जब सामने आ गया क्योंकि जिस समय ये घटना घटी तो प्रेमी मोबाइल फोन की लाइन पर था और उसने पूरा ऑडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. बेटी अपने पिता से गुहार लगाती रही कि मेरी जान बक्श दो लेकिन आरोपी पिता पर गिड़गिड़ाने का भी असर नहीं हुआ.

15 अप्रैल को बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव के नदी में फेंक दिया और गांव में बेटी के लापता होने की अफवाह फैला दी.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पूरे मामले में ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा है. दरभंगा के SSP अवकाश कुमार ने ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद कहा कि मामला ऑनर किलिंग का लगता है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?