Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • क्राइम: ज्वेलरी शॉप में डेढ़ करोड़ की लूट, बेखौफ बदमाश CCTV का DVR भी ले गए

क्राइम: ज्वेलरी शॉप में डेढ़ करोड़ की लूट, बेखौफ बदमाश CCTV का DVR भी ले गए

पटना: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने पांव पसारने शुरू कर दिए है. बढ़ती लूट-पाट व अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. तो वहीं प्रदेश की प्रशासन अपराध की घटनाओं में कमी के दावे करती दिखाई दे रही है. दिनदहाड़े लूट पाट का तजा मामला हाजीपुर का है. बिहार के हाजीपुर में […]

सांकेतिक तस्वीर
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2022 20:28:00 IST

पटना: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने पांव पसारने शुरू कर दिए है. बढ़ती लूट-पाट व अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. तो वहीं प्रदेश की प्रशासन अपराध की घटनाओं में कमी के दावे करती दिखाई दे रही है. दिनदहाड़े लूट पाट का तजा मामला हाजीपुर का है. बिहार के हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से करोड़ो के जेवर लूट कर फरार हो गए.

20 की संख्या में अपराधी

मिली जानकारी के मुताबिक, ये वारदात हाजीपुर के महुआ इलाके की महुआ बाजार की है. इलाके में स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान पर दस की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस अपराधियों ने दुकान के मालिक और स्टाफ को बंधक बना कर दुकान की सभी ज्वेलरी लूट ली और मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं वारदात के बाद बेखौफ लुटेरे अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी लेते गए,

मामला पुलिस के संज्ञान में

घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली SP मनीष व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. इस मामले में एसपी ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

वारदात के बाद दहशत का माहौल

वहीं, दुकान के मालिक ने बताया कि उनके जिंदगी भर की कमाई बेखौफ अपराधियों ने लूट ली है. अनुमान के मुताबिक, कुल मिलाकर लगभग डेढ़ करोड़ की लूट हुई है. बहरहाल, सरेआम हुई इतनी बड़ी लूट से व्यवसाइयो में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?