समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से आ रहा है जहां बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर बलवंत सिंह को गोलियों से भून डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या की बेखौफ वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है. आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक वहां पहुंचे तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर बलवंत सिंह को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर समस्तीपुर से अपने घर जा रहा था, उसी दौरान कुछ बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपने आवास पर पहुंचने ही वाला था कि उससे कुछ दूर पहले ही सुनसान जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या की वजहों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा.