Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Delhi Crime: मकान मालिक ने रेप के बाद बच्ची को उतारा मौत के घाट, अभी तक नहीं मिला शव

Delhi Crime: मकान मालिक ने रेप के बाद बच्ची को उतारा मौत के घाट, अभी तक नहीं मिला शव

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में कथित रूप से अपने मकान मालिक के हाथों अपहरण, रेप और हत्या की शिकार बनी नौ वर्षीय एक बच्ची के परिजनों को आज भी उसका शव नहीं मिला है। बता दें कि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। वहीं बच्ची की मां तथा उनके परिजनों […]

Delhi Crime
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2023 08:08:18 IST

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में कथित रूप से अपने मकान मालिक के हाथों अपहरण, रेप और हत्या की शिकार बनी नौ वर्षीय एक बच्ची के परिजनों को आज भी उसका शव नहीं मिला है। बता दें कि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। वहीं बच्ची की मां तथा उनके परिजनों को आज भी शव का इंतजार है। जिससे उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान बुधवार सुबह दोबारा शुरू किया गया है। अलग-अलग टीमें इस मामले में काम कर रही हैं।

12 दिसंबर को हुआ था अपहरण

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक मकान मालिक ने 12 दिसंबर को बच्ची का कथित तौर पर अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी ने बाद में उसने उसके शव को मुनक नहर में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक 12 दिसंबर को जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी आरोपी उसको कथित रूप से कार में घुमाने का लालच देकर अपने साथ ले गया।

आरोपी ने कबूला अपराध

थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी नौ साल की बच्ची को सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसने अपनी कार में बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। अपना अपराध छिपाने के लिए उसने गला घोंटकर बच्ची को मार डाला और शाम करीब साढ़े छह बजे उसके शव को मुनक नहर में फेंक दिया। बाद में 15 दिसंबर को आरोपी स्कूटर पर कहीं जा रहा था तो दुर्घटना का शिकार हो गया तथा उसे रोहिणी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है।