Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Delhi Crime: मधु विहार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, हमलावर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

Delhi Crime: मधु विहार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, हमलावर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार चाकूबाजी की घटनांए सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र से सामने आई है, जिसमें एक युवक को चाकू से गोदकर हमलावर ने बुरी तरह से घायल कर दिया, जिससे शख्स की मौत हो गई। हालांकि, लोगों […]

murder
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2023 15:07:12 IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार चाकूबाजी की घटनांए सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र से सामने आई है, जिसमें एक युवक को चाकू से गोदकर हमलावर ने बुरी तरह से घायल कर दिया, जिससे शख्स की मौत हो गई। हालांकि, लोगों ने हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

कौन है हमलावर

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक शख्स की पहचान 35 वर्षीय आरिफ के रूप में हुई है। वह पेशे से ऑटो चालक था और मधु विहार के अल्लाह कॉलोनी का निवासी था। वहीं इस मामले में हमलावर की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जो की टैक्सी ड्राइवर है। बता दें कि वह मंडावली इलाके का रहने वाला है। लोगों की पिटाई से घायल होने की वजह से इलाज के लिए उसको लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमलावर को भीड़ ने दबोचा

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अमृथा गुगलोथ ने कहा कि सोमवार अपराह्न 3 बजकर 39 मिनट पर पीसीआर कॉल के माध्यम से मधु विहार थाना पुलिस को अल्लाह कॉलोनी में मस्जिद गेट के पास चाकूबाजी की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल आरिफ को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद भीड़ ने हमलावर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों की पिटाई से वह मामूली रूप से जख्मी हो गया। हमलावर को भी इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हत्या का केस दर्ज

डीसीपी ने कहा कि घटना स्थल का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने निरीक्षण किया है और हत्या के सबूत लिए हैं। घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।