Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Delhi: अपहरण, बलात्कार समेत क़त्ल के जुर्म में फरार पहलवान को पुलिस ने दबोचा

Delhi: अपहरण, बलात्कार समेत क़त्ल के जुर्म में फरार पहलवान को पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 3 साल से फरार चल रहे शातिर पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है. नेशनल लेवल के इस पहलवान का नाम नरेश सहरावत उर्फ सोनू पहलवान है जिसपर अपहरण, बलात्कार समेत क़त्ल के आरोप साबित हुए थे. बता दें, नरेश सहरावत घोषित किया हुआ आरोपी था और साल […]

Delhi: अपहरण, बलात्कार समेत क़त्ल के जुर्म में फरार पहलवान को पुलिस ने दबोचा
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2022 16:52:43 IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 3 साल से फरार चल रहे शातिर पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है. नेशनल लेवल के इस पहलवान का नाम नरेश सहरावत उर्फ सोनू पहलवान है जिसपर अपहरण, बलात्कार समेत क़त्ल के आरोप साबित हुए थे. बता दें, नरेश सहरावत घोषित किया हुआ आरोपी था और साल 2019 में उसके खिलाफ रेप, अपहरण और आर्म्स एक्ट और मकोका के तहत कई मामले दर्ज किये गए थे. साल 2012 में आरोपी पहलवान पुलिस की गिरफ्त से भी फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस पिछले 3 साल से फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। पहलवान नरेश सहरावत गैंगस्टर नीतू दबोदिया और बबलू घोघा का खास गुर्गा बताया जाता है.

पहलवानी के बाद बना गैंगस्टर

 

आरोपी नरेश सहरावत का जन्म वर्ष 1984 में हुआ था। सोनू पहलवान ने ओपन शिक्षा के माध्यम से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की और 2002 में स्थानीय अखाड़े में शामिल हो गया. बाद में इस अपराधी ने कई राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लिया। बता दें, ओलंपियन सुशील कुमार दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनू पहलवान का अखाड़ा पार्टनर था. 2005 में कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर अमित उर्फ ​​बबलू के साथ मिलकर नरेश सहरावत ने इस रास्ते पर चलना शुरू किया और उसी समय ही अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा।

 

शातिर पहलवान को पुलिस ने दबोचा

साल 2006 में नरेश ने सरेआम जय प्रकाश उर्फ ​​पहलवान का क़त्ल कर दिया था. जिसके उसके खिलाफ दिल्ली के बवाना पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे नरेश सहरावत को आईएससी/अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें, साल 2006 में सोनू पहलवान पर एक 16 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया था. साल 2019 के बाद से ही नरेश सहरावत उर्फ ​​सोनू फरार चल रहा था। लेकिन अब पुलिस ने उस पर शिकंजा कस लिया है.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश