Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • रोहिणी इलाके में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, मची अफरा-तफरी

रोहिणी इलाके में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले में गुरुवार को अब से कुछ देर पहले ही संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई. सड़क पर लावारिस पड़े बैग के भीतर आखिर है क्या? इसका काफी देर तक पता ही नहीं चल सका. मौके पर मौजूद जिला पुलिस के आला-अफसरों ने अपनी मोबाइल क्राइम, […]

delhi suspicious bag in rohini
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2022 19:50:48 IST

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले में गुरुवार को अब से कुछ देर पहले ही संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई. सड़क पर लावारिस पड़े बैग के भीतर आखिर है क्या? इसका काफी देर तक पता ही नहीं चल सका. मौके पर मौजूद जिला पुलिस के आला-अफसरों ने अपनी मोबाइल क्राइम, डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीमों को जांच के लिए बुलाया. कुछ लोगों का कहना था कि लावारिस वस्तु बम भी हो सकती है, हालांकि मीडिया से बातचीत में डीसीपी रोहिणी जिला ने कहा कि, जांच हो गई है और बैग में कोई भी हानिकारक वस्तु नहीं है.

रोहिणी डीसीपी ने क्या कहा

रोहिणी जिला पुलिस के ही अधिकारियों के मुताबिक, “मौके पर एहतियातन जो इंतजाम सुरक्षा के लिए करने चाहिए थे वो हमने कर दिए हैं. लावारिस वस्तु कहीं कोई विस्फोटक (बम या फिर कुछ और ज्वलनशील चीज) न हो, इस आशंका के चलते मौके पर इस तरह की संदिग्ध वस्तुओं की जांच में एक्सपर्ट होने के चलते हमने एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) की टीम को भी सूचित कर दिया गया था और सूचना मिलते ही दिल्ली दमकल सेवा और कैट्स एंबूलेंस को भी मौके पर पहुँच गई. आपात स्थिति से निपटने के लिए आसपास को अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया था, लेकिन लावारिस बैग में से कोई भी हानिकारक वस्तु नहीं मिली।”

गौरतलब है, गणतंत्र दिवस के पहले इस तरह लावारिस बैग के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था.

हरियाणा में मिला संदिग्ध टिफिन

गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस चौकन्ना हो गई है और हर जगह कड़ी निगरानी रख रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सदिग्ध टिफिन पाया गया है. लोगों का कहना है कि बहुत देर से ये टिफिन बीच रस्ते पर पड़ा हुआ है. ऐसे में, लोगों ने इसमें बम की भी आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुँच गई है.

 

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम