Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Delhi; इश्क़ में आड़े आ रही थी बड़ी बहन.. फिर छोटी ने आशिक़ संग मिलकर कर दिया बड़ा कांड

Delhi; इश्क़ में आड़े आ रही थी बड़ी बहन.. फिर छोटी ने आशिक़ संग मिलकर कर दिया बड़ा कांड

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपनी बड़ी बहन को सबक सिखाने के लिए उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो चुरा लिया, जिसके बाद उसने वह वीडियो अपने आशिक को फॉरवर्ड कर दिया. जिसके बाद में छोटी बहन ने अपने आशिक़ […]

Delhi; इश्क़ के आड़े आ रही थी बड़ी बहन.. फिर छोटी ने आशिक़ संग मिलकर रचा ये खेल
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2022 17:46:03 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपनी बड़ी बहन को सबक सिखाने के लिए उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो चुरा लिया, जिसके बाद उसने वह वीडियो अपने आशिक को फॉरवर्ड कर दिया. जिसके बाद में छोटी बहन ने अपने आशिक़ संग मिलकर अपनी बड़ी बहन को ब्लैकमेल कर उससे 20 हजार रुपए की मांग की। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.

 

चौंकाने वाले खुलासे

 

बहन के पकड़े जाने के बाद इस मामले में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. खबरों के मुताबिक शाहदरा पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान देवराज उर्फ ​​देव (19) और उसकी प्रेमिका के रूप में की है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शख्स के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला

उधर, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान शुरू की, जिसमें जांच के बाद शाहदरा में ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता की छोटी बहन का प्रेमी है। अश्लील वीडियो कथित तौर पर पीड़िता की छोटी बहन ने उसे दिया था। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी छोटी बहन को भी हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू की।

बहन को रास्ते से हटाने के लिए बनाया प्लान

 

इस मामले में जब पुलिस ने छोटी बहन से पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि उसकी बड़ी बहन एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है. कि वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बहन का सेल फोन चेक कर रही थी. उसी दौरान उसे अपनी बहन का एक अश्लील/ प्राइवेट किस्म का वीडियो मिला, जिसे उसने अपने मोबाइल फोन में ट्रांसफर कर ले लिया। बाद में छोटी बहन ने वो वीडियो अपने प्रेमी को दे दिया गया। इस दौरान आरोपी बहन और उसका प्रेमी पीड़िता से रंगदारी की योजना बना रहे थे, साथ ही लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन को उसका प्रेमी रास नहीं आता था, इसलिए दोनों ने मिलकर पैसे देने के लिए पीड़िता को ब्लैकमेल किया और पैसे ऐंठने का प्लान बनाया जिसमें वो नाकाम साबित हुए.

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags