Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • राजधानी दिल्ली में पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप, 434 करोड़ की हेरोइन बरामद

राजधानी दिल्ली में पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप, 434 करोड़ की हेरोइन बरामद

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. डीआरआई ने दिल्ली से 434 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है, बताया जा रहा है कि इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 62 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इस पूरी खेप को एक एयर कार्गो […]

heroin
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2022 19:47:43 IST

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. डीआरआई ने दिल्ली से 434 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है, बताया जा रहा है कि इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 62 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इस पूरी खेप को एक एयर कार्गो से पकड़ा गया, ये अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की बरामदगी है.

दुबई के रास्ते लाइ गई ड्रग्स की खेप

दरअसल, डीआरआई को बीते दिनों इस ड्रग्स की खेप को लेकर एक खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद 10 मई को ड्रग्स की खेप पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया, इस ऑपरेशन का नाम ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया था. जब टीम मौके पर पहुंची तो यहां एक कार्गो से 55 किलो हेरोइन बरामद हुई, ड्रग्स की ये बड़ी खेप युगांडा से दुबई के रास्ते दिल्ली लाइ गई थी.

कई जगहों पर छापेमारी

डीआरआई की टीम ने एयरकार्गो से 55 किलो हेरोइन की ये खेप पकड़ने के बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की, जिसके बाद इस पूछताछ के आधार पर हरियाणा और लुधियाना में भी छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 7 किलो हेरोइन और 50 लाख रुपये नकद बरामद हुए. फिलहाल, अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है, डीआरआई को उम्मीद है कि पूछताछ से किसी बड़े इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है. गौरतलब है, अब तक इस मामले में 3 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार हुए लोगों में एक आरोपित दिल्ली का है जबकि दूसरा लुधियाना का है. दिल्ली से गिरफ्तार हुए आरोपित प्रवीण को साकेत कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है. जबकि अन्य दो को लुधियाना कोर्ट में पेश किया जाना है. 

 

मोहाली ब्लास्ट: आरोपी निशान सिंह गिरफ्तार, कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी