नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 23 वर्षीय राहुल नाम के युवक की आपसी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक पर हमला करने वाले आरोपी तीन गाड़ियों में सवार होकर आए और लाठी-डंडों के साथ आए थे। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला राजस्थान के जयपुर में जोबनेर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जोबनेर थाना एसएचओ सोहेल खान का इस मामले में कहना है कि घटना रात करीब 9:45 बजे की है। अपने दोस्तों के साथ राहुल रेनवाल रोड स्थित होटल के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां पर कुछ हमलावरों ने उस पर लाठी-डंडों से वार किया, जिसको देखकर राहुल भागा, लेकिन उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने अभय कमांड सेंटर से सूचना पाकर घायल राहुल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा कि राहुल को बेहोशी की हालत में रोड किनारे छोड़कर हमलावर फरार हो गए और रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी तलाशी कर रही है। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि- राहुल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Also Read…