Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • शर्मनाक! बेटी होने पर तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, खून से लथपथ मिला शव

शर्मनाक! बेटी होने पर तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, खून से लथपथ मिला शव

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां पर बेटी पैदा होने पर उसे मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. पड़ोसियों ने नवजात के शव को देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को […]

शर्मनाक! बेटी होने पर तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, खून से लथपथ मिला शव
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2022 20:33:33 IST

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां पर बेटी पैदा होने पर उसे मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. पड़ोसियों ने नवजात के शव को देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे लिया. इस मामले की जानकारी के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.

क्या है पुलिस प्रशासन का कहना?

पुलिस के मुताबिक, दिल दहला देने वाला मामला बांसवाड़ा के पृथ्वीगंज इलाके का है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि सोमवार को नवजात का शव पृथ्वीगंज के पास सरकारी स्कूल के पीछे पड़े होने की खबर मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव व घटनासथल की छानबीन की. जांच में पता चला कि शव नवजात कन्या था. इस मामले में दिल दहला देने वाली बात यह है कि शव बरामदगी से कुछ घंटों पहले ही उसका जन्म हुआ था. उसे समीप ही स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल से फेंके जाने का शक जाहिर किया जा रहा है.

मामला दर्ज

मकान की तीसरी मंजिल की छत पर खून के कुछ धब्बे भी मिले हैं. इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को किसने अंजाम दिया है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?