Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • पिता ने पढ़ाई को लेकर लगाई फटकार, बेटे ने उठाया ये बड़ा आत्मघाती कदम

पिता ने पढ़ाई को लेकर लगाई फटकार, बेटे ने उठाया ये बड़ा आत्मघाती कदम

मेरठ: दुनिया में हर मां बाप अपने बच्चे से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं। ऐसे में कभी-कभी बच्चों की छोटी-छोटी नादानियों पर माता-पिता उनको डांट-फटकार लगा देते हैं। परंतु किसी भी बच्चे को अपने मां-बाप की फटकार का बुरा नहीं मानना चाहिए। क्योंकि माता-पिता अपने बच्चे का भला चाहते हैं इसलिए कभी-कभी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2024 09:27:31 IST

मेरठ: दुनिया में हर मां बाप अपने बच्चे से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं। ऐसे में कभी-कभी बच्चों की छोटी-छोटी नादानियों पर माता-पिता उनको डांट-फटकार लगा देते हैं। परंतु किसी भी बच्चे को अपने मां-बाप की फटकार का बुरा नहीं मानना चाहिए। क्योंकि माता-पिता अपने बच्चे का भला चाहते हैं इसलिए कभी-कभी उनको कुछ कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ता है। परंतु कुछ बच्चे माता-पिता की फटकार को दिमाग में बैठा कर कुछ ऐसा कदम उठा लेते हैं जिसके कारण उनके साथ-साथ पूरे परिवार को उस आग में जलना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने 14 साल के बेटे को पढ़ाई के लिए डांटा तो उसने ऐसा बड़ा आत्मघाती कदम उठाया जिसके कारण उसके पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।

बच्चे ने की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ में सैफपुर-फिरोजपुर रामराज के मोहल्ला मायानगर का है। जहां नाबालिग के पिता बब्बू राठी का कनाडा में ट्रांसपोर्ट का काम है। नाबालिग के पिता हादसे से 15 दिन पहले ही अपने घर से दूर कनाडा गए थे। इसी बीच उनका 14 वर्षीय बेटे अंगद राठी के कक्षा नौ में नंबर कम आए थे। इसके बावजूद भी वो पढ़ाई सही नहीं कर रहा था। इसी कारण से बब्बू राठी ने अंगद राठी को डांट दिया जिसके बाद उसने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। मंगलवार 25 जून की देर शाम साढ़े सात बजे घर में गेट के पास दलान में बब्बू राठी की पत्नी पूजा राठी कुछ काम में लगी हुई थी। घर के दूसरे कमरे में दस वर्षीय छोटा बेटा रुद्र था। उसके साथ ही एक बेडरूम में अंगद बैठा हुआ था। जानकारी के मुताबिक बब्बू की लाइसेंसी पिस्टल बेडरूम के अंदर बॉक्स में रखी हुई थी। जिसके बाद लाइसेंसी पिस्टल को अंगद ने बॉक्स से निकाल कर कनपटी से सटाकर आत्महत्या कर ली। पूजा और छोटा बेटा रुद्र गोली की आवाज सुनकर अंदर दौड़े। उन्होंने देखा कि अंगद खून से लथपथ हालत में पड़ा था, और पिस्टल उसके पास ही जमीन पर पड़ी हुई थी।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

अंगद की मां पूजा ने तत्काल ही परिवार के अन्य लोगों को इस हादसे की जानकारी दी जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूजा का शोर सुनकर सभी लोग घर की तरफ दौड़े। अंगद को खून से लथपथ हालत में तत्काल ही जसवंत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले मे सीओ सौरभ सिंह का कहना है कि इस घटना के बाद फोरेसिंक टीम को सूचना देकर बुलाया गया है और हादसे में इस्तेमाल हुई पिस्टल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि अंगद पढ़ाई में कमजोर था, इसी कारण से पिता से सुबह उसकी फोन पर कनाडा से बातचीत हुई थी। अंगद के पढ़ाई सही से नहीं करने पर उसके पिता उससे काफी नाराज थे। इस हादसे में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल इस हादसे की फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Also Read…

Bigg Boss OTT 3: राशन टास्क में घरवालों की हार, सजा मिलने पर आपस में भिड़े प्रतिभागी