नई दिल्ली: यूपी के उरई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के नाम पर उसे अकेले में बुलाया और उसके साथ जबरन संबंध बनाए।
जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई के कोतवाली की है। कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों पर एक युवती ने गंभीर आरोप का लगाए हैं। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जांच के लिए आए दो सिपाहियों ने उसको एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इतना ही नहीं दोनों सिपाहियों ने उसके साथ मारपीट भी की है। जब वह इस मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची तो पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाया गया। युवती द्वारा इस घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक को दी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला उरई कोतवाली के मोहल्ले की रहने वाली है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक को युवती ने प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की है कि उसके साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म किया है। मकान मालिक ने उसके जेवरात भी उससे जबरन छीन लिए हैं। इस मामले की शिकायत युवती ने 11 नवंबर को की थी, जिसके संबंध में 15 नवंबर को उसके फोन पर उरई कोतवाली के कोबरा में तैनात सिपाही अंजेश यादव और सिपाही रामाधार यादव का फोन आया और घटना के संबंध में जानकारी ली।
पीड़िता को सिपाहियों ने गोपालगंज स्थित शराब ठेके पर अकेले मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद पीड़िता से उन्होंने कहा कि इस मामले में उसकी पूरी मदद की जाएगी। गोपालगंज स्थित देसी शराब ठेका के पास जब पीड़िता पहुंची तो दोनों सिपाहियों ने कहा कि ऑफिस चलो जहां बयान लिखे जाएंगे। जब युवती सिपाहियों के साथ ऑफिस जाने लगी तो दोनों सिपाही उसे एक कमरे में ले गए। उसके साथ मारपीट की और धमकाते हुए कहा कि पहले तुम्हारे साथ संबंध बनाएंगे फिर कार्रवाई की जाएगी।
सिपाही रामाधार यादव और सिपाही अंजेश यादव ने जबरन महिला के कपड़े उतार दिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपनी दादी को इस घटना के बारे में बताया और वह 16 नवंबर को उरई कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया तो, वहां भी पुलिस वालों ने उसके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं उसके साथ एक महिला कांस्टेबल ने मारपीट भी की। महिला का आरोप है कि सभी पुलिसकर्मियों ने उसके ऊपर समझौते का दबाव बनाया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार को जांच दी है। उनका कहना है कि कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है साथ ही जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read…
AQI 1200 के करीब, दिल्ली में नर्क से भी बदतर जिंदगी, GRAP 4 लागू, इन चीजों पर लगा बैन
पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों की हुई मौत तो भड़के पवन कल्याण, शहबाज-यूनुस की सरकार पर ये क्या बोल गए?