Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Fraud: जीजा -साली मिलकर करते थे लूट, गाज़ियाबाद के शातिर गिरोह को पुलिस ने दबोचा

Fraud: जीजा -साली मिलकर करते थे लूट, गाज़ियाबाद के शातिर गिरोह को पुलिस ने दबोचा

गाजियाबाद: “बोन्ची गिरोह” में शामिल शख्स और उसकी साली समेत कुल 5 आरोपियों को गुरुवार की सुबह गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का बताया जा रहा है. इस गिरोह का सरगना आसिफ उर्फ बोन्ची उर्फ सलमान जनपद 26 से अधिक आपराधिक घटनाओं में लंबे समय से फरार चल रहा […]

Crime
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2022 21:39:54 IST

गाजियाबाद: “बोन्ची गिरोह” में शामिल शख्स और उसकी साली समेत कुल 5 आरोपियों को गुरुवार की सुबह गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का बताया जा रहा है. इस गिरोह का सरगना आसिफ उर्फ बोन्ची उर्फ सलमान जनपद 26 से अधिक आपराधिक घटनाओं में लंबे समय से फरार चल रहा था. गौरतलब है कि उसकी छोटी हाइट की वजह से लोगों को उस पर लूट करने का शक भी नहीं होता था.

दिल्ली बॉर्डर में 100 से अधिक लूट

बताया जा रहा है कि गिरोह अभी तक दिल्ली-एनसीआर में 100 से ज्यादा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस को आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा, तीन चाकू, लूटे गए दो मोबाइल फोन, 7500 रुपये नकद व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है. क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने इस बारे में बताया कि गिरोह का सरगना आसिफ उर्फ बोन्ची काफी शातिर है. लिहाजा गिरोह के सभी सदस्य दिल्ली बॉर्डर की अलग-अलग कालोनियों में दिनदहाड़े लूट करते थे.

शातिर सिंडिकेट चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि सलमान, आसिफ, नरेश और मोइन चारों आरोपी मिलकर मोबाइल फोन लूटते थे. ये सभी आरोपी दिनभर में चार से पांच मोबाइल इकट्ठा करने के बाद नरेश उर्फ हड्डी को दे देते थे. जिसके बाद वह आरोपी उन्हें अपनी साली सीमा उर्फ बाजी को 800 से 4 हजार रुपये तक में बेच देता था. फिर आरोपी सीमा चोरी किये गए मोबाइल को अलग-अलग बाजार में पार्ट्स के साथ बेचकर मोटा मुनाफा कमाया करती थी. पुलिस ने इस मामले में बताया कि सिंडिकेट के हर सदस्य पर आपराधिक मुकदमे दर्ज है.

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट