Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Serum Institute से एक करोड़ की ठगी, CEO नाम से मैसेज भेजकर दिया झांसा

Serum Institute से एक करोड़ की ठगी, CEO नाम से मैसेज भेजकर दिया झांसा

नई दिल्ली. कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड के प्रोडक्शन को लेकर चर्चा में आई वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है, दरअसल इस ठगी को लेकर पुणे पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, जालसाजों ने एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) […]

Scam with serum Institute
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2022 22:15:04 IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड के प्रोडक्शन को लेकर चर्चा में आई वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है, दरअसल इस ठगी को लेकर पुणे पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, जालसाजों ने एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला के नाम से मैसेज भेजकर झांसा दिया था. इस मैसेज में रुपये ट्रांसफर करने की मांग की गई थी.

बुंडगार्डन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह धोखाधड़ी बुधवार और गुरुवार की दोपहर के बीच हुई, इस मामले में सीनियर इंस्पेक्टर प्रताप मानकर ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और अपराधों के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मैसेज में खुद को CEO बताया

एफआईआर के मुताबिक, एसआईआई के निदेशकों में से एक, सतीश देशपांडे को एक व्यक्ति से व्हाट्सऐप मैसेज मिला था, जिसने खुद को अदार पूनावाला बताया था. फर्म के वित्त प्रबंधक द्वारा दायर की गई शिकायत के मुताबिक मैसेज भेजने वाले ने देशपांडे से कुछ बैंक खातों में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने को कहा था.

सीईओ का मैसेज समझ ट्रांसफर कर दिए पैसे

इस मामले में सीनियर इंस्पेक्टर प्रताप मानकर ने कहा कि यह मानते हुए कि यह मैसेजे सीईओ (मुख्य कार्याधिकारी) का था, कंपनी के अधिकारियों ने 1,01,01,554 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि पूनावाला ने कभी भी ऐसा कोई व्हाट्सऐप मैसेज ही नहीं भेजा था. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. एसआईआई का पुणे के निकट एक प्लांट है, बता दें एसआईआई अन्य टीकों के अलावा कोरोना वायरस रोधी टीके कोविशील्ड का निर्माण कर रही है.

 

विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री

Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम