Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • दोस्त की अश्लील तस्वीरों को स्केच बना कर बेच रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोस्त की अश्लील तस्वीरों को स्केच बना कर बेच रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की 19 साल की छात्रा ने नॉर्थ दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि उसकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती फरवरी 2022 में हुई थी पीड़िता, तंजीम के स्केच बनाने की कला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2022 20:14:37 IST

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की 19 साल की छात्रा ने नॉर्थ दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि उसकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती फरवरी 2022 में हुई थी पीड़िता, तंजीम के स्केच बनाने की कला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स को देखकर इंप्रेस हुई, जिसके बाद पीड़िता उससे चैटिंग करने लगी कुछ समय के बाद आरोपी के कहने पर पीड़िता ने अपनी प्राइवेट पिक्चर्स उसके साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

ऐसे हुआ पर्दाफाश

इसके कुछ दिन बाद पीड़िता आरोपी से पहली बार मिली, इस मीटिंग के दौरान पीड़िता ने आरोपी का फोन चेक किया जिसमें उसने देखा कि आरोपी ने गूगल ड्राइव में उसकी अश्लील फोटो रखी हुई है. पीड़िता ने जब उसका फोन को और चेक किया तो कई और दूसरी लड़कियों की वीडियो और पिक्चर उसके फोन में मिली, जिसके बाद पीड़िता ने उसके साथ रिश्ता खत्म करने की बात की, लेकिन आरोपी ने पीड़िता की प्राइवेट पिक्चर वायरल करने की धमकी दे दी। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को इसकी शिकायत की.

पीड़िता की कंप्लेंट पर नार्थ दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। पुलिस ने जब जांच शुरू तो आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक किया गया और जानकारी इकट्ठा की गई जिसके बाद तकनीकी मदद लेकर आरोपी को पहचाना गया। आरोपी मोहम्मद तंजील अहमद रांची झारखंड का रहने वाला था, लेकिन उसकी लोकेशन दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में थी जिसके बाद उसको पूछताछ के लिए इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करवाई गई। गहन इंटेरोगेशन के बाद आरोपी को 21 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ के बाद साजिश में उपयोग किया गया सिम कार्ड और मोबाइल फोन भी जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह भोली भाली लड़कियों को इंस्टाग्राम पर अपने ज्यादा फॉलोअर्स होने के माध्यम से फुसला लेता था। उसके बाद वह ऑनलाइन रिलेशनशिप के बाद वो कोशिश करता था कि वह अपनी प्राइवेट पिक्चर्स उसको भेज दे। और जैसे ही कोई लड़की प्राइवेट पिचर्स शेयर करती थी जिसके बाद वो उन्हें अश्लील पिचर्स में बदल देता था.

 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में क्यों बरपा हंगामा, जानिए दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में कितनी है फीस

Tags