Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर हो गया एकतरफा इश्क, बात करने से मना किया तो छात्रा को मारा चाकू

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर हो गया एकतरफा इश्क, बात करने से मना किया तो छात्रा को मारा चाकू

बिहार के जमुई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आशिक ने एकतरफा प्यार में सरेराह छात्रा पर चाकुओं से हमला कर दिया। पीड़ित छात्रा इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है।

he stabbed her
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2024 11:50:03 IST

नई दिल्ली: बिहार के जमुई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आशिक ने एकतरफा प्यार में सरेराह छात्रा पर चाकुओं से हमला कर दिया। पीड़ित छात्रा इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है। पीड़िता को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर पीड़िता की मां मे सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

छात्रा को मारा चाकू

जानकारी के अनुसार छात्रा शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की रहने वाली है और शहर के गर्ल्स मिडिल स्कूल में पढ़ती है। जबकि आरोपित किशोर खड़गौर का रहने वाला है। दोनों की सोशल मीडिया पर बातें शुरू हुई तो आरोपी युवक को एकतरफा प्यार हो गया। जब छात्रा से उसने प्यार का इजहार किया और उससे बात करने का दबाव बनाया तो छात्रा ने मना कर दिया। इसके बाद सरेराह छात्रा पर एकतरफा आशिक ने चाकुओं से हमला कर दिया। आरोपी ने छात्रा के गर्दन सहित शरीर पर तीन वार किए। इसके बाद उसने डायल 112 पर फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।

जांच में जुटी पुलिस

घायल छात्रा को मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी युवक को न्यायिक संरक्षण में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इस घटना के दूसरे दिन सदर थाना में छात्रा की मां ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है, जिसमें कहा गया कि पुलिस ने छात्रा की मां के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read…

संविधान पर चर्चा के साथ आज होगा प्रियंका का ‘डेब्यू’, राहुल के साथ संसद में पहली बार बोलेंगी

इस्लामी जिहादियों का विनाश हो…हरिद्वार के संतों ने विश्व शांति के लिए शुरू किया महायज्ञ, प्रार्थना कर डाली आहुतियां