Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का कत्ल, शक न हो इसलिए करती थी 16 श्रृंगार

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का कत्ल, शक न हो इसलिए करती थी 16 श्रृंगार

ग़ाज़ियाबाद. भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके के नोह गांव में एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और पति के शव को बोरे में बांधकर नहर में फेंक दिया। करीब 6 महीने बाद मामले का खुलासा हुआ और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2022 18:37:43 IST

ग़ाज़ियाबाद. भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके के नोह गांव में एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और पति के शव को बोरे में बांधकर नहर में फेंक दिया। करीब 6 महीने बाद मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

ये है मामला

दरअसल मृतक युवक पवन और आरोपी रीमा की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। लेकिन इसी बीच एक नया मोड़ आया और 2 साल पहले रीमा को अपने ही पड़ोस में रहने वाले भागेंद्र नाम के युवक से प्रेम हो गया और दोनों चोरी छिपे मिलने लगे।

इसी दौरान 29 मई को रीमा ने अपने प्रेमी भागेंद्र को फोन कर बुलाया भागेंद्र अपने दोस्त के साथ रीमा से मिलने के लिए गांव पहुंचा। रात्रि मे भागेंद्र अपने साथी दीप को बाहर छोड़कर रीमा से मिलने के लिए घर के अंदर चला गया और उसी दौरान मृतक युवक पवन की नींद खुल गई। तभी मृतक पवन ने अपनी पत्नी रीमा और भागेंद्र को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और उसने विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी भागेंद्र और पत्नी रीमा ने पवन का मुंह दबा लिया और गला घोट कर हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी भागेंद्र ने अपने दोस्त दीप को घर के अंदर बुलाया और पवन के शव को एक चादर में लपेटकर प्लास्टिक की रस्सी से बांधा और बोरी में डालकर ले गए। घर से करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर शव को पत्थर से बांधकर गंदे पानी की नहर में फेंक दिया और आरोपी भागेंद्र अपने दोस्त के साथ उसी रात दिल्ली वापस चला गया। वारदात को छुपाने के लिए पत्नी पूरी तरह श्रृंगार करके रहती थी और उसी बिस्तर पर भोजन करती जहां पर पवन की हत्या की गई थी ।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

पूरे मामले को लेकर मृतक पवन के पिता ने 4 जून को चिकसाना थाने में बेटे के गुम होने का मामला दर्ज कराया और पुलिस पूरे मामले की जांच करती रही लेकिन कड़ी नहीं खुल पाई। इस वारदात के बाद भागेंद्र और रीमा दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे। और अक्टूबर के महीने में आरोपी भागेंद्र अपनी प्रेमिका रीमा से मिलने के लिए रीमा के घर पहुंच गया। जहां रीमा और उसके प्रेमी भागेंद्र को मृतक युवक पवन के पिता हरिप्रसाद ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और मृतक के परिजनों को दोनों पर पवन की हत्या करने का शक जाहिर हुआ । उसके बाद दोनों के खिलाफ चिकसाना थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया। चिकसाना थाना पुलिस ने पूरे मामले में गहनता से जांच की और आरोपी पत्नी के साथ उसके प्रेमी भागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक युवक की बहन ने बताया कि भाई की हत्या करने के बाद भी उसकी पत्नी रीमा सज संवर कर रहती थी, ताकि परिवार वालों को किसी तरह का शक पैदा ना हो । मृतक युवक पवन के पिता ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी और उसका प्रेमी भागेंद्र आपस में कोड वर्ड के जरिए बात करते थे।

 

कर्नाटक: DGP का बड़ा खुलासा- ‘मंगलुरू ऑटो रिक्शा ब्लास्ट के पीछे आतंकियों का हाथ’

Delhi MCD Election 2022: सिसोदिया ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- ‘BJP का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल को गाली देगा’

Tags