Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • रईसजादे ने मासूम को कुचलकर मार डाला, फिर भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR

रईसजादे ने मासूम को कुचलकर मार डाला, फिर भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR

ग़ाज़ियाबाद. वसुंधरा में तेज रफ्तार कार ने एक बच्ची को कुचलकर मार डाला. यह घटना रविवार 21 अगस्त सुबह 11 बजे की है जब चार वर्षीय मिष्ठी सड़क पार कर रही थी. इस दौरान एक नौसिखिया चालक तेज रफ्तार से आया और अपनी गाड़ी से बच्ची को निर्ममतापूर्वक कुचल दिया, जब तक आसपास के लोग […]

Ghaziabad hit and run case
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2022 22:26:48 IST
  1. ग़ाज़ियाबाद. वसुंधरा में तेज रफ्तार कार ने एक बच्ची को कुचलकर मार डाला. यह घटना रविवार 21 अगस्त सुबह 11 बजे की है जब चार वर्षीय मिष्ठी सड़क पार कर रही थी. इस दौरान एक नौसिखिया चालक तेज रफ्तार से आया और अपनी गाड़ी से बच्ची को निर्ममतापूर्वक कुचल दिया, जब तक आसपास के लोग उसे उठाने के लिए पहुंचे तब तक कार चालक फरार हो चुका था. मिष्टी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नौसिखिये ने जब बच्ची को कुचला उस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उसके लिए इंसाफ माँगना या कार सवार को रोकना ज़रूरी नहीं समझा. इस संबंध में  स्थानीय पूर्व विधायक रूप चौधरी ने सीएम योगी को चिठ्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है और जांच की सिफारिश की है.

Inkhabar

सीसीटीवी में कैद है वारदात

बता दें मृतका मिष्टी अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम थाना अंतर्गत वसुंधरा कॉलोनी के सेक्टर 12-14 के मार्ग पर सेक्टर 12 में एक किराये के घर में रहती थी. मिष्टी के माता-पिता पास ही मजदूरी का काम करते हैं. मिष्टी के माता-पिता मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं, लेकिन मजदूरी करने के लिए यहां रह रहे हैं. ये पूरी वारदात घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में जब मृतक के माता-पिता इंदिरापुरम थाने में FIR करवाने गये तो पुलिस बिना FIR दर्ज किए उन्हें इधर से उधर पोस्टमार्टम के लिए चक्कर कटवाती रही, बाद में शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया.

Inkhabar

रिपोर्ट्स की मानें तो जिस गाड़ी से बच्ची को कुचला गया है वो पास के ही सेक्टर 12 के नवाबजादे की है और उसी ने बच्ची को कुचला है. लेकिन, पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने को तैयार ही नहीं है. वहीं, खबरें ये भी हैं कि आरोपी परिवार मृतक के परिवार पर रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाने का दबाव बना रहे हैं. मासूम मिष्टी की मौत को 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

पूर्व विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

InkhabarInkhabar

इस संबंध में भाजपा के स्थानीय पूर्व विधायक रूप चौधरी ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा है कि- कार चालक के खिलाफ सारे सबूत हैं, गाड़ी का नंबर है, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है फिर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है. पूर्व विधायक रूप चौधरी ने सीएम योगी को जो चिठ्ठी लिखी है उसमें उन्होंने ये भी बताया है कि जब उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया और FIR दर्ज नहीं होने की बात कही तो चौकी प्रभारी उनके घर आए और उनसे सोशल मीडिया पर इस संबंध में किए गए पोस्ट्स हटाने की गुज़ारिश की.

 

सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न