Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Gurugram: बीवी की फरमाइश से परेशान था पति, टीवी सीरियल देख बेरहमी से किया कत्ल

Gurugram: बीवी की फरमाइश से परेशान था पति, टीवी सीरियल देख बेरहमी से किया कत्ल

Gurugram : गुरुग्राम सूटकेस कांड में एक नया खुलासा किया गया है. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि उसने टीवी और अखबारों में छपने वाली खबरों के हवाले से वारदात को अंजाम दिया था. किस तरह से लाश को सूटकेस में ठिकाने लगाना है, इसका आईडिया आरोपी को टीवी से मिला था. पुलिस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2022 21:31:04 IST

Gurugram : गुरुग्राम सूटकेस कांड में एक नया खुलासा किया गया है. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि उसने टीवी और अखबारों में छपने वाली खबरों के हवाले से वारदात को अंजाम दिया था. किस तरह से लाश को सूटकेस में ठिकाने लगाना है, इसका आईडिया आरोपी को टीवी से मिला था. पुलिस ने इस मामले में CCTV के जरिये इस सनसनीखेज हत्याकांड का राजफास किया है.

लावारिस बैग में मिली थी लाश

 

17 अक्टूबर को गुरुग्राम के बेहद भीड़-भाड़ इलाके इफको चौराहे के पास एक लावारिस बैग मिला था. एक ऑटो ड्राइवर ने इसकी इत्तिला पुलिस को दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जब बैग को खोला तो उसमें एक युवती की लाश थी. इस घटना की बर्बरता इस बात से पता चलती है कि लाश पर कई सारे ज़ख्म थे.पुलिस को ये शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ था.

 

 टैटू मिटाने की नाकाम कोशिश

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कातिल ने हाथ के एक खास हिस्से को चाकू से कुरेद कर उसे जलाने की कोशिश की थी. इस हिस्से पर शायद कोई टैटू या निशान था जिसे आरोपी मिटाना चाहता था. जिसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टेम के लिए भिजवाया।

 

 

CCTV ने खोला राज़

पुलिस ने CCTV फुटेज के हवाले से आरोपी की शिनाख्त की जिसके बाद आरोपी ने अपने जुर्म कबूल तो किया लेकिन उसके पीछे जो वजह बताई वो हिला के रख देने वाली थी. बताते चलें, आरोपी का नाम राहुल है और जिस युवती की लाश पुलिस को बरामद हुई थी वो लाश राहुल की बीवी प्रियंका की थी. दोनों यूपी के थे और दोनों ने भागकर लव-मैरिज की थी. आरोपी राहुल अपनी पत्नी के साथ किराए के घर में रहता था. राहुल की तनख्वाह महज 12 हजार रुपये थी.

 

बीवी की फरमाइश से तंग था कातिल

राहुल ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि शादी के बाद उसकी बीवी उससे महंगे तोहफे और मोबाइल फोन की मांग किया करती थी. लेकिन आरोपी राहुल की इतनी हैसियत नहीं होती थी कि वो अपनी बीवी प्रियंका के तमाम शौक पूरे करा सके. इसी के चलते दोनों के बीच रोज़ झगड़ा होता था. अपनी बीवी की आए दिन की फरमाइश से तंग आकर राहुल ने इस वारदात को अंजाम देने का फैसला किया।

 

टीवी देखकर ठिकाने लगाई लाश

 

आरोपी राहुल इस वारदात को अंजाम देने के लिए टीवी और अखबारों को देख-पढ़ चुका था. जिसके बाद जब आखिरी बार आरोपी का अपनी बीवी से झगड़ा हुआ तो उसने तैश में आकर अपनी बीवी का गला दबा कर क़त्ल कर दिया। घटना को अंजाम देकर बड़े ही सुनियोजित तरीके से अगली सुबह लाश को सूटकेस में भरकर ठिकाने भी लगा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी बीवी के हाथ पर अपने नाम के टैटू को भी जला दिया ताकि शव की शिनाख्त न हो सके और पुलिस वालों प्रथम दृष्टि में को मामला रेप और मर्डर का लगे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.