Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • गुरुग्राम में दिन-दहाड़े 1 करोड़ की लूट, आंखों में मिर्ची डाल साफ़ की तिजोरी

गुरुग्राम में दिन-दहाड़े 1 करोड़ की लूट, आंखों में मिर्ची डाल साफ़ की तिजोरी

गुरुग्राम, राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कैश वैन से 1 करोड़ रुपये की लूट की खबर सामने आ रही है. यहां 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन के जरिए लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में […]

one crore rs looted in gurugram
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 15:50:27 IST

गुरुग्राम, राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कैश वैन से 1 करोड़ रुपये की लूट की खबर सामने आ रही है. यहां 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन के जरिए लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में सबसे पहले मिर्ची पाउडर डाला, फिर बन्दूक की नोख पर पूरी तिजोरी साफ़ कर दी.

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कैश वैन से 1 करोड़ रुपये की लूट की खबर सामने आ रही है. यहाँ दोपहर के समय 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन के जरिए लूट की वारदात को अंजाम दिया, सबसे पहले बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर की आँख में मिर्ची पाउडर डाला और फिर पिस्तौल की नोंक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया. साइबर सिटी गुरुग्राम में हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का मंजर है. लोगों को इस बात का डर सता है कि जब हथियार बंद बदमाश कैश वैन से करोड़ों रुपयों की लूट को अंजाम दे सकते हैं तो राह चलने वालों का क्या होगा.

पुलिस ने शुरू की छानबीन

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, और छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के नंबर खंगालने की कोशिश कर रही है, ताकि कैश वैन से 1 करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

बता दें बीते दिनों, दिल्ली से भी एक ऐसी ही लूट की खबर सामने आई थी, जहाँ बदमाशों ने बंदूक की नोख पर पूरा बैंक लूट लिया था.

 

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव