Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • नहीं था आधार कार्ड तो अस्पताल ने इलाज से किया मना, बच्चों समेत गर्भवती महिला की मौत

नहीं था आधार कार्ड तो अस्पताल ने इलाज से किया मना, बच्चों समेत गर्भवती महिला की मौत

नई दिल्ली : एक बार फिर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. इस बार एक गर्भवती महिला और उसके जुड़वा बच्चे इस लापरवाही का शिकार हुए हैं. जहां एक महिला को प्रसव के समय अस्पताल में इलाज के लिए इसलिए जगह नहीं दी गई क्योंकि उसके पास आधार कार्ड नहीं था. इस […]

Hospital denied to addmit of pregnant lady without aadhaar died
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2022 21:39:05 IST

नई दिल्ली : एक बार फिर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. इस बार एक गर्भवती महिला और उसके जुड़वा बच्चे इस लापरवाही का शिकार हुए हैं. जहां एक महिला को प्रसव के समय अस्पताल में इलाज के लिए इसलिए जगह नहीं दी गई क्योंकि उसके पास आधार कार्ड नहीं था. इस कारण गर्भवती महिला और उसके बच्चों की पैदा होने से पहले ही मौत हो गई.

30 वर्षीय महिला को वापस भेजा

ये मामला कर्नाटक के तुमकुर जिले से सामने आया है. जहां सरकारी तंत्र की असंवेदनशील व्यवस्था ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया. जानकारी के अनुसार जान गवाने वाली गर्भवती महिला की उम्र महज 30 साल थी. मृतका की पहचान कस्तूरी बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए प्रसव के दौरान जिला अस्पताल में लाया गया था. लेकिन सिर्फ मेटरनिटी कार्ड या आधार कार्ड ना होने की वजह से उसे एडमिशन नहीं दिया गया. जिसके बाद महिला घर लौट गई और उसे घर पर ही बच्चों को जन्म देना पड़ा. महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म तो दिया लेकिन उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी मौत हो गई.

तीनों ने तोड़ा दम

पैदा होने के साथ ही उसके पहले बच्चे की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद जब उसने दूसरे बच्चे को जन्म दिया तो उस दौरान उसकी भी मौत हो गई. इतना ही नहीं दूसरा बच्चा भी दुनिया में आते ही दम तोड़ बैठा. ये सब केवल अस्पताल की लापरवाही और असंवेदनशील व्यवहार का परिणाम था. कस्तूरी को जब बुधवार को दर्द हुआ तब आसपास के कुछ लोगों ने पैसे जमा किए थे और उसे ऑटो करवाकर अस्पताल भेजा था. लेकिन इसके बाद अस्पताल की इस लापरवाही ने उसकी जान ही ले ली. यदि अस्पताल के लोगों ने मानवता दिखाकर कस्तूरी को भर्ती कर लिया होता तो आज उसके दोनों बच्चे स्वस्थ होते और उसकी जान भी बचाई जा सकती थी.

जिला प्रशासन सख्त

बहरहाल घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है. जहां पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले से संबंधित डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा अब पूरी घटना की जांच भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव