Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • पति ने भाई-भाभी के साथ मिलकर पत्नी का किया बेरहमी से कत्ल, कुल्हाड़ी से रेता गला

पति ने भाई-भाभी के साथ मिलकर पत्नी का किया बेरहमी से कत्ल, कुल्हाड़ी से रेता गला

नोएडा: दिल्ली एनसीआर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर एक नव-विवाहिता की उसके पति ने भाई-भाभी के साथ मिलकर हत्या कर दी। बर्बरता की हदें पार करने वाला मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है. वहशी पति ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ी […]

पति ने भाई-भाभी के साथ मिलकर पत्नी का किया बेरहमी से कत्ल, कुल्हाड़ी से रेता गला
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2022 22:17:53 IST

नोएडा: दिल्ली एनसीआर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर एक नव-विवाहिता की उसके पति ने भाई-भाभी के साथ मिलकर हत्या कर दी। बर्बरता की हदें पार करने वाला मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है. वहशी पति ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ी मारी और सांस चलती देखकर कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया। आरोपी सात दिन पहले ही अपनी पत्नी को मायके से ससुराल लाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति रवि, भाई रोहित और भाभी कंचन को गिरफ्तार कर मायके वालों की तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

पति ने बेरहमी से किया कत्ल

नोएडा के सेक्टर-36 निवासी काजल की शादी रवि से बीते मार्च के महीने में हुई थी। शनिवार रात रवि और काजल का किसी बात के चलते विवाद हुआ था। मायके वालों का आरोप है कि रवि, भाई रोहित व भाभी अतिरिक्त दहेज की मांग पर उसका उत्पीड़न कर रहे थे। जिसके चलते आरोपियों ने मिलकर काजल की रात दो बजे हत्या कर दी।

सांसे चलती देख कुल्हाड़ी से रेता गला

 

इस मामले में पुलिस ने बताया कि रवि ने पहले काजल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया. इसके बाद जब उसने देखा कि काजल की सांसे चल रही है, तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर गर्दन काट दी। आरोपी ने गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार किए।

चेहरे पर नहीं थी शिकन

 

संगीन वारदात के बाद भी रवि के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. पुलिस का कहना है कि काजल को रवि पर किसी महिला से अवैध संबंध होने का शक था। वह इसका विरोध करती थी। इसके चलते भी दोनों में विवाद होता था. साथ ही, मृतका से अतिरिक्त दहेज भी मांगा जा रहा था।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?