नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति से नए कपड़ों की डिमांड की। इस बात पर महिला का शौहर इतना भड़क गया कि उसने फोन पर ही पत्नी को तलाक दे दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहपंजा मोहल्ले का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली दरख्शा बानो की शादी चार साल पहले सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार इलाके में रहने वाले मेराज के साथ हुई थी। मुंबई में रहकर महिला का पति मेराज नौकरी करता है। महिला का आरोप है कि उसने पति से एक जोड़ी कपड़े और कुछ पैसे भेजने की गुजारिश की थी और इस बात पर पति ने फोन पर गाली देते हुए उसे तीन तलाक दे दिया।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी से मिले दहेज से उसके ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। पति और ससुराल वाले दो लाख रुपये और गाड़ी की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने कहा कि उसे दहेज के लिए काफी परेशान किया जाता था, लेकिन फिर भी ससुराल में वह किसी तरीके से जिंदगी काट रही थी। महिला ने बताया कि सात जनवरी को उसने मेराज को फोन किया। पति से पीड़िता ने कहा कि वह भतीजे से उसके लिए कुछ पैसे और एक जोड़ी कपड़े भेज दे। बस इतनी सी बात पर मेराज गुस्से में आग बबूला हो गया। इसके बाद उसने पीड़िता को गाली दी और फोन पर ही तीन तलाक दे दिया।
महिला ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पीड़िता की बहन ने अपने पिता को सारी बात बताई। बेटी के ससुराल पहुंचकर ग्राम प्रधान समेत आस पास के लोगों से बात की, लेकिन जब कोई बात नहीं बनी तो वह बेटी को लेकर अपने घर चला आया। फोन पर तीन तलाक मिलने के बाद पिता के साथ मायके पहुंची महिला की तहरीर पर शाहगंज कोतवाली थाने में आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
Also Read…