जोधपुर, जोधपुर (Jodhpur Crime) में छोटी-छोटी बातों पर सीधे गोलियां बरस जाती हैं, और इसपर पुलिस की नरमी से अपराधियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं. ताज़ा मामला जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र से है जहाँ सोमवार सुबह एक कार को घर के आगे से हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया, विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि तैश में आने के बाद युवक ने पड़ोसी को ही गोली मार दी. आपसी विवाद में ही युवक ने पड़ोसी के सीने में तीन गोलियां दाग दी.
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि गली में बजरी से भरा एक ट्रैक्टर आ गया था, इस बीच एक कार सड़क पर खड़ी थी. ट्रैक्टर निकालने के लिए जगह नहीं मिली, तो ड्राइवर ने वहां करने रहने वाले कुछ युवकों से कार हटाने को कहा. इतना कहने पर ही युवक नज़र हो गए और बहस शुरू हो गई, इसी बीच सामने रहने वाले संतोष परिहार और उनका परिवार भी बीच में बोल पड़ा, जिससे एक युवक आक्रोशित हो गया और संतोष को मारने के लिए दौड़ा, हालांकि महिला के बीच में आने के बाद युवक पीछे हट गया था.
बहस को बढ़ता देख किसी ने पुलिस थाने में फोन कर दिया, जिसके बाद वहां रहने वाले युवक कार में सवार होकर भागने लगे, लेकिन महिला और संतोष उनके पीछा करने के लिए बढे, तभी एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और संतोष पर गोलियां दाग दी. हालांकि, गोली संतोष के सीने के ऊपर की तरफ लगी, तुरंत ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे मंडोर सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन आरोपित फरार है और पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाया है.