Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Kerala Human Sacrifice : महिलाओं की बलि देने वाले डॉक्टर ने हत्या के बाद पोस्ट की थी कविता

Kerala Human Sacrifice : महिलाओं की बलि देने वाले डॉक्टर ने हत्या के बाद पोस्ट की थी कविता

त्रिरुवल्ला : केरल के नरबलि कांड ने पूरे देश की नींद उड़ा दी है. जहां दो महिलाओं को पॉर्न फिल्म में काम करने के बदले भारी भरकम पैसे देने का लालच दिया गया फिर उन्हें बेरहमी से मारकर बलि चढ़ा दिया गया. इस वारदात में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश में सनसनी […]

Kerala Human Sacrifice
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2022 22:04:11 IST

त्रिरुवल्ला : केरल के नरबलि कांड ने पूरे देश की नींद उड़ा दी है. जहां दो महिलाओं को पॉर्न फिल्म में काम करने के बदले भारी भरकम पैसे देने का लालच दिया गया फिर उन्हें बेरहमी से मारकर बलि चढ़ा दिया गया. इस वारदात में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश में सनसनी फ़ैल गई थी. जहां महिलाओं के स्तनों तक को काटकर अलग कर दिया गया था. अब इस नरबलि कांड में एक और खुलासा हुआ है. बलि देने वाले आरोपी डॉक्टर भगावल सिंह ने हत्या के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट भी साझा किया था.

पुलिस जांच में कई खुलासे

पुलिस की जांच के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर भगावल सिंह अपने फेसबुक पर कविता पोस्ट किया करता था. वह खुद को “वैकल्पिक चिकित्सा में स्व-रोजगार” बताया करता था. एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोग भगावल को जानते थे. उनके बारे में लोगों की राय थी कि वे काफी नरम मिजाज के इंसान हैं. गांव से लेकर उनके परिवार तक किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि भगावल का नाम भी इन आरोपियों में शामिल है.

आर्थिक तंगी से किया ऐसा काम

बता दें, इस पूरे बलि कांड का मुख्य आरोपी शफी है उसी ने महिलाओं को फसाया था और भगावल और उसकी पत्नी को बलि के लिए राजी किया था. दरअसल पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि काफी समय से त्रिरुवल्ला के रहने वाले डॉक्टर भगावल आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इसलिए पत्नी लैला ने पेरुंबवूर में रहने वाले तांत्रिक शफी से संपर्क किया. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

पोर्न फिल्म में काम करने का दिया झांसा

आरोपी दंपति ने दौलत और यौवन के लालच में दो महिलाओं को बलि चढ़ाई है. जहां हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने उनके शवों के टुकड़े-टुकड़े किए और महिलाओं के शारीरिक अंग खाए. आरोप है कि इस बलि को तीन लोगों ने अंजाम दिया जिसमें से दो पति-पत्नी भी थे. दरअसल महिलाओं को पोर्न साईट में काम करवाने का लालच देकर फंसाया गया था. पहले महिलाओं को झांसा देकर बुलाया गया फिर दंपति ने गला काटकर महिलाओं की हत्या की.

ब्रेस्ट काटकर किए अलग

हत्या को अंजाम देने के बाद महिलाओं के ब्रेस्ट काटकर रख लिए गए थे जिनसे बलि के बाद किसी ख़ास अनुष्ठान को पूरा किया जाना था. इसके बाद महिलाओं के खून से आरोपियों ने अपने घर की दीवारों और फर्श पर छींटे मारे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव