Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Kerala Human Sacrifice : गुप्तांग में डाला चाकू, खाया ब्रेस्ट्स, यौवन बचाने के लिए पति-पत्नी ने चढ़ाई इंसानी बलि

Kerala Human Sacrifice : गुप्तांग में डाला चाकू, खाया ब्रेस्ट्स, यौवन बचाने के लिए पति-पत्नी ने चढ़ाई इंसानी बलि

पथानामथिट्टा : केरल के पथानामथिट्टा जिले की इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. तिरुवल्ला में दो महिलाओं की बलि चढ़ाने का यह सनसनीखेज मामला आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या वाकई आज इंसानियत ख़त्म हो चुकी है? पोर्न फिल्म में काम करने का दिया झांसा आरोपी दंपति ने दौलत […]

Kerala Human SAcrifice
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2022 17:41:23 IST

पथानामथिट्टा : केरल के पथानामथिट्टा जिले की इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. तिरुवल्ला में दो महिलाओं की बलि चढ़ाने का यह सनसनीखेज मामला आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या वाकई आज इंसानियत ख़त्म हो चुकी है?

पोर्न फिल्म में काम करने का दिया झांसा

आरोपी दंपति ने दौलत और यौवन के लालच में दो महिलाओं को बलि चढ़ाई है. जहां हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने उनके शवों के टुकड़े-टुकड़े किए और महिलाओं के शारीरिक अंग खाए. आरोप है कि इस बलि को तीन लोगों ने अंजाम दिया जिसमें से दो पति-पत्नी भी थे. दरअसल महिलाओं को पोर्न साईट में काम करवाने का लालच देकर फंसाया गया था. पहले महिलाओं को झांसा देकर बुलाया गया फिर दंपति ने गला काटकर महिलाओं की हत्या की.

ब्रेस्ट काटकर किए अलग

हत्या को अंजाम देने के बाद महिलाओं के ब्रेस्ट काटकर रख लिए गए थे जिनसे बलि के बाद किसी ख़ास अनुष्ठान को पूरा किया जाना था. इसके बाद महिलाओं के खून से आरोपियों ने अपने घर की दीवारों और फर्श पर छींटे मारे।

गुप्तांगों में डाल दिया चाकू

पुलिस की रिमांड रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पीड़ितों में से एक को अश्लील फिल्म में काम करने के लिए पठानमथिट्टा लेकर आया गया था. इसके लिए महिला को 10 लाख रुपए देने का लालच दिया गया. जब महिला आरोपी दंपति के घर पहुंची तो फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बताते हुए पहले उसके हाथ पैर बांध दिए गए. इसके बाद आरोपियों में से एक ने महिला का सिर फोड़ दिया फिर उसके गुप्तांगों में चाकू दाल दिया. इसके बाद कुछ देर तक महिला को खूब यातनाएं दी गईं. यातनाओं से तड़पाने के बाद महिला का गला रेत कर उसकी हत्या की गई.

दूसरी पीड़िता से हुआ खुलासा

दूसरे आरोपी ने पीड़िता के ब्रेस्ट्स काट दिए और गुप्त अनुष्ठान के लिए इसे सुरक्षित रख दिया. महिला को फंसाने वाले आरोपियों ने उसके शरीर के टुकड़े कर घर के आंगन में गाड़ दिए. इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब दूसरी पीड़िता पद्मा 26 सितंबर को लापता हो गई थी. पीड़िता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गई. CCTV फुटेज में देखा गया कि एक व्यक्ति उसे कार में लेकर जा रहा है.

56 टुकड़ों में काटा शव

दूसरी पीड़िता को भी पोर्न फिल्म में काम करने के लिए 15,000 रुपए ऑफर दिया गया था. घर पहुंचने के बाद जब पीड़िता ने पैसों की मांग की तो आरोपियों से उसकी बहस हो गई। आरोपियों में से एक ने प्लास्टिक की पन्नी से उसका गला घोंट दिया. जिससे वह बेहोश हो गई और इसके बाद उसे कमरे में ले जाय गया. दूसरी पीड़िता के भी गुप्तांगों में चाकू डालकर उसका गला रेत दिया गया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने महिला के शव को कुल 56 टुकड़ों में काट कर गड्ढों में दबा दिया था।

14 दिनों की हिरासत में आरोपी

फिलहाल गड्ढे से निकाले गए शव के टुकड़ों का DNA टेस्ट किया जा रहा है. हत्या के इस मामले को लेकर जांच के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन भी किया गया है.
संवाददाता सम्मेलन में संबंधित पुलिस आयुक्त ने खुलासा किया कि इस घिनौनी हत्या के पीछे शफी नाम के मुख्य साजिशकर्ता का हाथ था. उसने पैसे का लालच देकर एक दंपति को अपनी साजिश में शामिल किया। शफी पहले भी रेप के एक मामले में आरोपी था. इस बीच तीनों आरोपियों भागवल, लैला और शफी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव