Vrindavan News: उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वृंदावन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक शख्स ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत करने के लिए अपनी दुल्हन के साथ शादी रचाई थी. लेकिन उस शख्स को क्या मालूम था कि जिसके साथ उसने सात जन्म साथ रहने की कसमें खाई है, वह दुल्हन उसके साथ एक दिन भी टिक नहीं पाएगी। आइये आपको पूरे मामले की इत्तिला देते हैं कि कैसे एक युवक शादी करने के फौरन बाद ही लुट गया.
रात को पति के साथ रचाई शादी, सुबह जेवर-पैसे लेकर फुर्र हुई लुटेरी दुल्हन
बताया जा रहा है कि दूल्हे का नाम संतोष कुमार भगत है. दूल्हे संतोष कुमार ने 15 नवंबर को एक युवती से शादी रचाई थी. दूल्हे के दो नामजद पड़ोसियों की मदद से उसका रिश्ता तय करवाया गया था. इतना ही नहीं, दूल्हे संतोष कुमार ने शादी करवाने के लिए बिचौलियों को 1 लाख रुपये भी दिए थे.
सांकेतिक तस्वीर केवल
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी होने के बाद दुल्हन अगले दिन की रात करीब 11 बजे तक अपने पति के साथ घर पर ही थी. लेकिन जब अगली सुबह 17 नवंबर को 6:30 बजे पति की आँख खुली तो उसने देखा कि उसकी बीवी गायब है. जब उसने अपने घर में जानकारी की मालूम हुआ कि घर में रखे करीब दो लाख रुपये व सोने के तमाम जेवरात भी गायब है. जिसके बाद पति को समझ आया कि उसकी नई नवेली दुल्हन उसके लूट कर नौ दो ग्यारह हो गई है.
इस पूरी घटना की जानकारी दूल्हे संतोष कुमार ने पुलिस को दी है. फिलहाल मामले में जांच की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने अपनी दुल्हन समेत अन्य तीन नामजद लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही दूल्हे ने पड़ोसियों का एक वीडियो भी पुलिस को मुहैया कराया है जिसमें आरोपी पड़ोसी युवक नोट गिनते नजर आ रहा है. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और आरोपी युवकों में से एक को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है.