Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • शादी से मना किया तो युवक ने घर में घुसकर लड़की का गला रेता, हालत गंभीर

शादी से मना किया तो युवक ने घर में घुसकर लड़की का गला रेता, हालत गंभीर

भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में सिरफिरे आशिक ने शादी से मना करने पर लड़की का गला काट दिया है. लड़की के शादी से मना करने पर उस लड़के ने ऐसा किया, आरोपी का नाम बब्लू बताया जा रहा है और उसने लड़की के घर में घुसकर उसपर हमला किया. फिलहाल 18 साल की वह […]

Crime
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2022 21:01:40 IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में सिरफिरे आशिक ने शादी से मना करने पर लड़की का गला काट दिया है. लड़की के शादी से मना करने पर उस लड़के ने ऐसा किया, आरोपी का नाम बब्लू बताया जा रहा है और उसने लड़की के घर में घुसकर उसपर हमला किया.

फिलहाल 18 साल की वह लड़की हॉस्पिटल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर आरोपी बब्लू फरार है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी बब्लू पीड़िता के घर में घुस गया था और उसपर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन लड़की ने उसे शादी के लिए मना कर दिया था. इसपर उसने लड़की के घर में घुसकर उसपर चाक़ू से वार किया. उसी समय लड़की की बड़ी बहन वहां आ गई और उसने शोर मचा दिया. इस बीच आरोपी वहां से फरार हो गया. फिर पीड़िता को जख्मी हालत में मुंडी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद अब लड़की को खंडवा के शासकीय जिला मुख्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

अंकिता हत्याकांड चर्चा में

इससे पहले दुमका का अंकिता हत्याकांड चर्चा में हैं, अंकिता को जलाने की घटना 23 अगस्त सुबह चार बजे घटी थी, उस समय घर में अंकिता के दादा-दादी, उसके पिता और उसका छोटा भाई मौजूद था. जब तक अंकिता नींद से उठती, तब तक वह आग की लपटों से घिर चुकी थी. उसने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और आंगन में रखे पानी से भरे बाल्टी को अपने ऊपर उड़ेला, लेकिन तक तक अंकिता बुरी तरह जल गई थी. चीख-पुकार सुनकर दादा-दादी और पिता जाग गए, कम्बल लपेटकर आग बुझाई गई और बुरी तरह जली अंकित को दुमका मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मामले के संज्ञान में आते ही नगर थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख़ को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का बयान दर्ज किया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई पांच दिन बाद हुई. अंकिता को 23 अगस्त को ही शाहरुख़ ने जला दिया था, लेकिन पुलिस ने तब तक शाहरुख़ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जब मामला बढ़ा तब जाकर 29 अगस्त को पुलिस ने शाहरुख़ को गिरफ्तार किया.

 

Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान

Tags