Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • बाल्टी में सिर, हाथ बंधे! संदिग्ध अवस्था में मिला भोजपुरी संगीतकार ब्रज किशोर दुबे का शव

बाल्टी में सिर, हाथ बंधे! संदिग्ध अवस्था में मिला भोजपुरी संगीतकार ब्रज किशोर दुबे का शव

पटना : बिहार की राजधानी पटना सोमवार को दहल गई. पटना के चर्चित गायक ब्रज किशोर दुबे का शव राजीव नगर स्थित उनके दोस्त के घर संदिग्ध हालत में मिला. शव की हालत देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही थी. उनके दोनों पैरों को कसकर बांधा गया था और सिर पानी की बाल्टी […]

Brij Kishore dubey Murder
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2022 21:46:43 IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना सोमवार को दहल गई. पटना के चर्चित गायक ब्रज किशोर दुबे का शव राजीव नगर स्थित उनके दोस्त के घर संदिग्ध हालत में मिला. शव की हालत देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही थी. उनके दोनों पैरों को कसकर बांधा गया था और सिर पानी की बाल्टी में डूबा हुआ था.

संदिग्ध हालत में मौत

संगीतकार ब्रज किशोर संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित थे. मूल रूप से वह रोहतास के मंगरबलिया के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मौके पर पहुंची पाटलिपुत्रा पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ब्रज किशोर दुबे अपने दोस्त के घर राजीव नगर आए हुए थे. जहां सोमवार को उनकी लाश मिली. फारेंसिक साइंस लैबोरेट्री डिवीजन (एफएसएल) को मामले की जांच के लिए बुलाया गया है.

रविवार को आए थे दोस्त के घर

ब्रज किशोर को दो बेटें और एक बेटी है. दामाद मनिंदर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि रविवार शाम ब्रज किशोर दीघा स्थित अपने फ्लैट से अजंता कालोनी स्थित दोस्त रवींद्र कुमार के कोचिंग संस्थान उनसे भेट करने के लिए गए थे. उस समय रवींद्र सोनपुर ड्यूटी पर थे. रवींद्र उन्हें कमरे की चाबी देकर अपने काम पर चले गए. सोमवार की दोपहर स्वजनों ने ब्रज किशोर को काल की लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया. जब रवींद्र वापस कोचिंग संस्थान पहुंचे तो उन्होंने ब्रज के शव को देखा.

इस मामले से इलाके में सनसनी है. जहां पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. वारदात को लेकर अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका है कि ये ह्त्या का मामला है. ब्रज किशोर दुबे की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में राष्ट्रपति के हाथों संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला