जयपुर : राजस्थान में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पीएफआई के मामले में राजस्थान में कई जगह पर छापेमारी की गई है। एनआईए का कहना है कि इस पुरे मामले आरोपी सदस्य साजिश के तहत राजस्थान के मुस्लिम नौजवानों को भारत के खिलाफ भड़कते थे। एनआईए का कहना है कि, साजिश के तहत आरोपी सादिक सर्राफ और मोहम्मद आसिफ और कई अन्य अज्ञात मुस्लिमों नौजवानों को राजस्थान समेत भारत के अन्य राज्यों में गैरकानूनी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए कट्टरपंथी बना रहे है.
गुरुवार को राजस्थान में एनआईए ने जयपुर के 4 वहीं कोटा में 4 तथा सवाई माधोपुर जिले के 1 समेत 9 स्थानों पर एनआईए के केस नंबर 12 में तलाशी ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला गुप्त सुचना से जुड़ा हुआ है। सादिक सर्राफ पुत्र समर राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है। वहीं मोहम्मद आसिफ कोटा का रहने वाला है। इस पूरी कार्यवाई के दौरान भरी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही। ये पूरा ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला. इस कार्यवाई के दौरान पुलिस टीम ने आस-पास के पूरे इलाके को सीज कर दिया था।
ख़बरों के मुताबिक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया से जुड़े नेता मुबारक खान के घर पर छापेमारी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुबारक खान के बेटे नौशाद खान को एनआईए अपने साथ ले गई है। मुबारक के कैथून वाले घर पर भी एनआईए ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। मुबारक खान का बेटा कोटा में सैलून चलाता है। पीएफआई का कैडर गैरकानूनी कामों में लिप्त है. भड़काऊं बयानों और हिंसक कामों को बढ़ावा देने के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच नफरत फ़ैलाने का काम करते है