Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • दिल्ली लूटकांड: 2-3 नहीं पूरे 50 लाख लुटे… प्रगति मैदान टनल में हुई वारदात में बड़ा खुलासा

दिल्ली लूटकांड: 2-3 नहीं पूरे 50 लाख लुटे… प्रगति मैदान टनल में हुई वारदात में बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में 24 होने को हुई लूटपाट की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब तक इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ की जा चुकी है जिसके बाद इस मामले में कई खुलासे हुए हैं. अब सामने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2023 12:05:05 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में 24 होने को हुई लूटपाट की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब तक इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ की जा चुकी है जिसके बाद इस मामले में कई खुलासे हुए हैं. अब सामने आया है कि दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट में 2 या 3 लाख नहीं बल्कि पूरे 50 लाख की लूटपाट की गई थी. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनके पास से 5 लाख रुपए बरामद भी किए गए हैं. इतना ही नहीं इस लूटकांड के मास्टरमाइंड का भी पता चल चुका है.

उसी कंपनी में काम करता था मास्टरमाइंड

दरअसल पुलिस के अनुसार मास्टरमाइंड उसी ओमिया एंटरप्राइजेज कंपनी में काम करता है जिसके डिलीवरी बॉय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें, इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया था जब टैक्सी से चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसका सहयोगी गुरुग्राम जा रहे थे. इस दौरान जब उनकी कैब प्रगति मैदान टनल पहुंची तो बदमाशों ने इसे रोक लिया और डिलीवरी बॉय को बंदूक दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था जिसमें बेख़ौफ़ बदमाशों की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई थी.

कश्मीरी गेट पर भी लूटपाट

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से लूटपाट की वारदात सामने आई है जहां बदमाशों ने स्कूटी सवार से 4 लाख रुपयों की लूट की है. जब स्कूटी सवार अपनी दो पहिया गाड़ी की डिक्की में कैश रख कर ले जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर रोक लिया. इसके बाद लाखों की लूट को अंजाम दिया गया. बदमाशों ने व्यक्ति से 4 लाख रुपयों की लूट तो की ही उसकी स्कूटी को भी नहीं बक्शा. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति अपनी स्कूटी में कैश रखकर ले जा रहा था जो करीब 4 लाख तक थे.