Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • अंधविश्वास की सारी हदें पार, तांत्रिक के कहने पर पति ने पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट

अंधविश्वास की सारी हदें पार, तांत्रिक के कहने पर पति ने पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ने सोमवार रात अपनी पत्नी नीतू गुप्ता और तीन बच्चों को गोली मार दी, जिसके […]

Superstition, husband shot his family in varanasi, UP News
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2024 16:17:06 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ने सोमवार रात अपनी पत्नी नीतू गुप्ता और तीन बच्चों को गोली मार दी, जिसके बाद वह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पत्नी समेत की 3 बच्चों की हत्या

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र और उसकी पत्नी नीतू के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों अलग-अलग रहते थे। मंगलवार सुबह, जब राजेंद्र की मां ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई । मृतकों में 42 वर्षीय पत्नी नीतू गुप्ता के अलावा उनका 25 साल का बेटा और 15 और 16 साल की दो बेटियां हैं।

Varanasi News, UP News, Murder Case

हत्या की सामने आई वजह

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था, जिसने उसे यह विश्वास दिलाया था कि उसकी पत्नी और बच्चों की वजह से उसकी किस्मत नहीं खुल रही है। इस अंधविश्वास के चलते ही राजेंद्र ने इस कांड को अंजाम दिया। अब पुलिस राजेंद्र के साथ उस तांत्रिक की भी तलाश कर रही है, जिसने उसे यह सलाह दी थी।

पहले भी आरोपी कर चुका एक मर्डर

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि आरोपी इससे पहले भी कई अपराध कर चुका है। वह 20 साल पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है और सजा पूरी कर कुछ समय पहले ही बाहर आया था। मृतका उसकी दूसरी पत्नी थी। पड़ोसियों ने बताया कि राजेंद्र पहले से ही आपराधिक था. बता दें, डीसीपी काशी जोंन गौरव बांसवाल ने बताया कि आरोपी राजेंद्र गुप्ता फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले की सघनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सुधर जाओ हिंदुओं नहीं तो घर में घंटी-शंख भी नहीं बजा पाओगे… योगी ने ऐसा क्यों कहा