Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • मरीज के पेट में हुआ दर्द, प्राइवेट पार्ट में घुसा था लौकी, डॉक्टर भी देखकर हुए अचंभित, बाल-बाल बची जान….

मरीज के पेट में हुआ दर्द, प्राइवेट पार्ट में घुसा था लौकी, डॉक्टर भी देखकर हुए अचंभित, बाल-बाल बची जान….

भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले अस्पताल से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर की टीम ने एक मरीज के प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन करते समय मरीज के गुदा से लौकी निकली. इस असामान्य स्थिति ने मरीज की हालत को और खराब कर दिया था. मरीज को काफी दर्द भी हो […]

hospital image
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2024 08:27:57 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले अस्पताल से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर की टीम ने एक मरीज के प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन करते समय मरीज के गुदा से लौकी निकली. इस असामान्य स्थिति ने मरीज की हालत को और खराब कर दिया था. मरीज को काफी दर्द भी हो रहा था. मरीज के अंदर घुसी लौकी जिला अस्पताल में चर्चा का विषय बन चुका था.

 

लौकी पेट तक पहुंचा

 

बता दें कि मरीज खजुराहो में था, जब इसके साथ ये घटना हुई. शनिवार के दिन मरीज को छतरपुर जिला अस्पताल में लाया गया. जब वहां के डॉक्टर ने मरीज की जांच की, तो पता चला कि गुदा से लौकी सीधा पेट तक जा पहुंचा है, जिस वजह से उसकी नसें फट गई थी, जिससे उसकी हालत और भी खराब हो चुकी थी.

हालत को देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला किया. ऑपरेशन करने के बाद मरीज की हालत में सुधार आया और उसकी जान बच गई.

 

डॉक्टर ने क्या बताया?

 

जब लोगों के कान तक ये बात पहुंची, तो सब को अचंभित कर दिया कि आखिर प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे चली गई? जो डॉक्टर ने उसका इलाज किया, उनका नाम नंदकिशोर यादव है.

उन्होंने बताया कि मरिज ने यह नहीं बताया कि उसे प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे चली गई, लेकिन डॉक्टर का मानना है कि मानसिक रूप से कमजोर होगा. वहीं वो मानसिक से ठीक रहता, तो इस तरह की हरकत नहीं करता.

 

दिमाग से कमजोर होगा

 

डॉक्टर ने कहा कि इस तरह की हरकत अक्सर दिमाग से कमजोर लोग करते हैं. डॉक्टर को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आखिर मरीज ने अंदर लौकी कैसे डाली. इस बात का डॉक्टर पता लगाने की कोशिश कर रही है.

इस तरह की हालत को देखकर डॉक्टर के सामने भी एक चुनौती खड़ी हो गई थी, क्योंकि इस तरह का ऑपरेशन करने में पेशेंट की जान भी जा सकती थी.

 

 

ये भी पढ़ें: 9वीं क्लास में पढ़ती है छात्रा, अचानक उठा पेट में दर्द, पता चला बनने वाली है मां, परिवार वालों के उड़े होश…..