Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • झारखंड के स्कूल में प्रिंसिपल ने की शर्मनाक हरकत, 80 छात्राओं की उतरवाई शर्ट, फिर उसी हालत में भेजा घर

झारखंड के स्कूल में प्रिंसिपल ने की शर्मनाक हरकत, 80 छात्राओं की उतरवाई शर्ट, फिर उसी हालत में भेजा घर

झारखंड के धनबाद में एक स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामन आया है, जहां मामूली सी बात पर स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्राओं के कपड़े उतरवा लिए। इतना ही नहीं इसके बाद प्रिंसिपल ने उसी हालत में सभी छात्राओं को घर जाने के लिए भी मजबूर किया।

Principal
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2025 13:23:35 IST

नई दिल्ली: झारखंड के धनबाद में एक स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामन आया है, जहां मामूली सी बात पर स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्राओं के कपड़े उतरवा लिए। इतना ही नहीं इसके बाद प्रिंसिपल ने उसी हालत में सभी छात्राओं को घर जाने के लिए भी मजबूर किया। इस घटना के बाद छात्राओं के परिजनों ने प्रिंसिपल की इस हरकत की शिकायत करते हुए डीसी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शर्ट उतरवा कर रख ली

जानकारी के अनुसार यह मामला झारखंड की कोयला नगरी धनबाद के एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर धनबाद के साथ राजधानी रांची तक बवाल मच गया है। 0वीं की छात्राओं का इस स्कूल में गुरुवार के दिन आखिरी पेपर था। सभी छात्राएं एग्जाम खत्म होने के बाद खुशी खुशी पेन डे मना रहीं थी। एक दूसरे के शर्ट पर सभी छात्राएं अपने आखिरी दिन को लेकर शुभकामनाएं लिख रहीं थीं। जैसे ही इसकी जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल को हुई तो वह आग बबूला हो गईं। प्रिंसिपल ने सभी छात्राओं को इकट्ठा किया और उनके शर्ट उतरवा कर रख ली।

ब्लैजर में घर पहुंची छात्राएं

शर्ट उतरवाने के बाद सभी छात्राएं रोने लगीं तो प्रिंसिपल ने उन्हें तन ढंकने के लिए केवल ब्लैजर दिया। इसके बाद सभी छात्राएं मजबूरन वही ब्लैजर पहनकर अपने-अपने घर गईं। छात्राओं ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी तो उन्होंने धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा से मिलकर प्रिंसिपल की शिकायत दी। प्रिंसिपल के खिलाफ उन्होंने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद झरिया की विधायक रागिनी सिंह भी डीसी भी छात्रों और परिजनों की शिकायत को लेकर डीसी ऑफिस पहुंच गईं। रागिनी सिंह का कहना है कि-प्रिंसिपल ने खुद एक महिला होकर इस तरह की नीच हरकत की और इस तरह की तालीबानी हरकत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

कड़ी कार्रवाई का मांग

इस घटना को लेकर विधायक रागिनी सिंह ने डीसी से पूरे मामले की जांच कराने को कहा है। रागिनी सिंह का कहना है कि आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस मामले को तूल पकड़ते देखएक जांच कमेटी का गठन करते हुए डीसी ने तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक खबर मिलने पर यह मुद्दा रांची में भी गरमाने लगा है।

Also Read…

बिग बॉस 18 के स्टेज पर सलमान खान-अमन ने रवीना-राशा के साथ किया डांस, वीडियो वायरल

Tags

principal