Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • पुणे में प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था हिस्ट्रीशीटर

पुणे में प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था हिस्ट्रीशीटर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास शनिवार शाम जगदंबा रेस्टोरेंट में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान अविनाश बालू धन्वे के तौर पर हुई है। वो अपने तीन दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था, उसी […]

crime
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2024 14:46:44 IST

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास शनिवार शाम जगदंबा रेस्टोरेंट में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान अविनाश बालू धन्वे के तौर पर हुई है। वो अपने तीन दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था, उसी वक्त पीछे से आए एक हमलावर ने सिर में गोली मार दी। इसके बाद अन्य हमलावरों ने भी उस पर लगातार तलवार, डंडे से हमला किया। ये परी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।

कौन था अविनाश धन्वे?

जानकारी के मुताबिक, 34 वर्षीय अविनाश बालू धन्वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। ये घटना पुणे शहर से करीब 140 किमी दूर पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर जगदंबा रेस्तरां में हुई। इंदापुर के रेस्तरां में सीसीटीवी वीडियो में धन्वे तथा तीन अन्य लोग एक टेबल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। दो बच्चों सहित चार लोगों का एक परिवार दूसरी मेज पर खाना खाते हुए दिख रहा है।

उसी वक्त दो शख्स रेस्टोरेंट में आते हैं। उनमें से एक प्लास्टिक बैग पकड़े हुए अंदर घुसता है। वो अपनी बंदूक निकालता है तथा धन्वे को सिर में गोली मार देता है। उसी समय धन्वे फोन पर बात कर रहा होता है। बता दें कि हमलावर धन्वे को टारगेट बनाकर आए थे। उन्होंने किसी और के ऊपर हमला नहीं किया।