Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • राजस्थान: दो मासूम बच्चों समेत टांके में कूदी माँ, तीनों की गई जान

राजस्थान: दो मासूम बच्चों समेत टांके में कूदी माँ, तीनों की गई जान

जयपुर। राजस्थान के लोहावट के शैतानसिंहनगर में एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ अपने घर में बने टांके में कूद गई. यह सनसनीखेज मामला शैतानसिंहनगर के भाटियों की ढाणी का बताया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर लोहावट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को टांका से बाहर निकलवाया. जिसके बाद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2022 19:43:06 IST

जयपुर। राजस्थान के लोहावट के शैतानसिंहनगर में एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ अपने घर में बने टांके में कूद गई. यह सनसनीखेज मामला शैतानसिंहनगर के भाटियों की ढाणी का बताया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर लोहावट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को टांका से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लोहावट सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया.

क्या है पूरा मामला

मृतका का नाम बेबी कंवर (27) बताया जा रहा है. बेबी कंवर की शादी करीब पांच वर्ष पहले आईदान सिंह से हुई थी. महिला ने अपने पुत्र देवेन्द्र सिंह (4) व सात माह का पुत्र तेजमाल सिंह को साथ लेकर अपने घर में बने टांके में कूद गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना की देर शाम सूचना दी गई। सूचना मिलने पर लोहावट थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को टांका के बाहर निकलवाया.

बताया जा रहा है कि महिला बच्चों के साथ दोपहर में तीन बजे के दौरान टांक कूदी जिस समय घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. मृतका की सास पड़ोस में गई हुई थी. मृतका की सास जब वापस घर पर आई, तो उसने घर में बहू व बच्चे नजर नहीं आएं. बाद में घर के आगे बने टांका का ढक्कन खुला नजर आया. अंदर झांकने पर देखा कि तीनों के शव तैर रहे थे. इस मामले की छानबीन जारी है. इस घटना में अभी तक तहरीर पुलिस में नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?