Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • होली से पहले सहमा राजस्थान, डंपर से कुचलकर 5 लोगों की हत्या

होली से पहले सहमा राजस्थान, डंपर से कुचलकर 5 लोगों की हत्या

जयपुर। होली के एक दिन पहले राजस्थान के झालावाड़ जिले में आपसी झगड़े के बाद पांच लोगों की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि हत्या के शिकार हुए पांचों लोग विवाद के बाद बाइक से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान […]

crime
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2024 10:54:30 IST

जयपुर। होली के एक दिन पहले राजस्थान के झालावाड़ जिले में आपसी झगड़े के बाद पांच लोगों की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि हत्या के शिकार हुए पांचों लोग विवाद के बाद बाइक से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान विरोधी पक्ष के लोगों ने उनको डंपर के नीचे रौंद डाला। इस दौरान पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों भारी भीड़ जमा हो गई।

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक, ये सामूहिक हत्याकांड झालावाड़ जिले के पगारिया थाना इलाके में शनिवार देर रात हुआ। बता दें कि वहां के बिनायगा गांव के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान झगड़ा बढ़ गया और एक पक्ष के पांच लोग दो बाइक पर सवार होकर इस मामले में केस दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जा रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के दो लोग डंपर लेकर उनके पीछे लगे और पांचों को कुचल कर मौतल के घाट उतार दिया। इस दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

भारी पुलिसबल तैनात

वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और वहां भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर स्थानीय पुलिस थाने सहित एएसपी तथा भवानी मंडी सर्किल के आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल शवों को अपने कब्जे में ले लिया और उनको स्थानीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया।