Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Delhi Crime: हत्याकांड के पहले 10 रातों तक जिस सहेली के घर रही साक्षी उसकी जबानी पूरी कहानी

Delhi Crime: हत्याकांड के पहले 10 रातों तक जिस सहेली के घर रही साक्षी उसकी जबानी पूरी कहानी

नई दिल्ली: रविवार की रात दिल्ली में हुए वीभत्स हत्याकांड ने पूरे देश का दिल दहला दिया है. इस हत्याकांड में साहिल नाम के युवक ने 16 साल की नाबालिग साक्षी को सरेराह चाक़ू से गोदकर मार डाला जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2023 21:14:01 IST

नई दिल्ली: रविवार की रात दिल्ली में हुए वीभत्स हत्याकांड ने पूरे देश का दिल दहला दिया है. इस हत्याकांड में साहिल नाम के युवक ने 16 साल की नाबालिग साक्षी को सरेराह चाक़ू से गोदकर मार डाला जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि किस तरह आस पास के लोग तमाशबीन बने हुए हैं और साहिल छाती चौड़ी कर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. आरोपी साहिल को हत्याकांड के 18 घंटों के भीतर बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया.

कहा जा रही हूं और…

इसी बीच साक्षी की सहेली सामने आई है जिसने इस हत्याकांड के पीछे की जानकारी दी है. साक्षी की सहेली ने बताया कि अक्सर मृतका उसके घर रुका करती थी. हत्या के पहले भी साक्षी उसके घर पर 10 रातों के लिए ठहरी हुई थी. जिस दिन ये पूरी वारदात हुई उस दिन की कहानी भी साक्षी की सहेली ने बताई है. हालांकि उसने साहिल और साक्षी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ उसने ये नहीं बताया है.

सहेली के घर थी पार्टी

साक्षी की सहेली ने बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे और वो पिछले दो-तीन दिनों से अकेली रह रही थी इस दौरान साक्षी उसके पास रहा करती थी. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी भले ही दोनों ने साथ में पढाई ना की हो लेकिन दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज थे. रविवार की रात साक्षी की सहेली की बेटी का जन्मदिन था इसलिए वह तैयारियों में जुटी हुई थी. कुछ देर बाद साक्षी घर जाती है और कपड़े बदलकर वापस आ जाती है. इसके बाद साक्षी एक बार फिर अपनी दोस्त के घर से निकल जाती है और उसे बाजार में मिलती है.

साक्षी की दोस्त ने बताया कि साक्षी और उसने मिलकर उसकी बेटी के जन्मदिन का सामान खरीदा जिसके बाद साक्षी ने अपनी दोस्त को घर जाने के लिए कहा और बताया कि वह अपनी दूसरी सहेली से मिलकर आ रही है. लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आई.

दोनों के बीच थी खटपट

साक्षी की दोस्त ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 6-7 महीने से पहचान थी. साहिल और साक्षी एक-दूसरे को पिछले तीन से चार सालों से जानते थे. दोनों के बीच किस तरह के रिश्ते थे इस बारे में उसे जानकारी नहीं थी लेकिन साक्षी ने अपनी दोस्त को बताया था कि साहिल उसका बॉयफ्रेंड है. दोनों के बीच बातचीत बंद थी और किसी बात को लेकर लड़ाई भी चल रही थी.

 

New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद