Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • बिहार के आरा में डबल मर्डर से सनसनी, बाप-बेटे की गोलीमार कर हत्या

बिहार के आरा में डबल मर्डर से सनसनी, बाप-बेटे की गोलीमार कर हत्या

पटना। बिहार के आरा में आज यानी मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश में बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव की है। पिता-पुत्र खेत में फसल की कटनी कर रहे थे। उसी समय पांच की संख्या में बदमाश पहुंच गए और […]

crime
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2024 11:37:31 IST

पटना। बिहार के आरा में आज यानी मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश में बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव की है। पिता-पुत्र खेत में फसल की कटनी कर रहे थे। उसी समय पांच की संख्या में बदमाश पहुंच गए और गोली मार दी। मृतकों की पहचान रघुनीपुर के रहने वाले रामाधार सिंह तथा उनके बेटे मुकेश सिंह के रूप में हुई है।

भूमि विवाद में हत्या

गोली लगने से रामाधार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 30 वर्षीय मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ बदमाशों ने रामाधार यादव और उनके बेटे की हत्या की है।

क्या बोली पुलिस?

एसपी ने आगे कहा कि घटना को अंजाम देने वाले परिचित ही हैं क्योंकि कई साल से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इस मामले में कई हत्याएं भी हो चुकी हैं। रामाधार सिंह को सजा हुई थी और वो जेल में थे, हाल ही में जमानत पर छूट कर आए थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इनके भतीजे ने ही कुछ अन्य बदमाशों के साथ मिलकर सुबह खेत में गेहूं काटते समय फायरिंग की है।