Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • दिल्ली के पॉश इलाके में विदेशी लड़कियों का सेक्स रैकेट, हुआ भंडाफोड़

दिल्ली के पॉश इलाके में विदेशी लड़कियों का सेक्स रैकेट, हुआ भंडाफोड़

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के मालवीय नगर के रिहायशी इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले के पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस को 10 लड़कियां भी मिली हैं. पकड़े गए पांच आरोपियों में से 3 आरोपी विदेश के […]

sex racket
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2022 16:47:09 IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के मालवीय नगर के रिहायशी इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले के पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस को 10 लड़कियां भी मिली हैं. पकड़े गए पांच आरोपियों में से 3 आरोपी विदेश के रहने वाले हैं जबकि सारी लड़कियां विदेश (उज्बेकिस्तान) की रहने वाली हैं.

ऐसे हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी विचित्र वीर ने इस बारे में बताया उनकी टीम को किसी अनजान शख्स के जरिये जानकारी मिली थी कि मालवीय नगर में एक सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस रैकेट के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन इस सिंडिकेट के लोग इतने शातिर थे कि किसी अनजान शख्स से बात ही नहीं करते थे और आम रैकेट की तरह इनका कोई भी वॉट्सएप ग्रुप भी नहीं था. इसके बाद किसी तरह पुलिस ने इस सिंडिकेट से बात की और फिर अपने एक पुलिस वाले को कस्टमर बना कर भेजा.

पुलिस ने दी दबिश

इसके बाद जैसे ही पुलिसवाले ने अंदर बात की और लड़कियां देखीं, तो उसने बाहर मौजूद अपनी टीम को इशारा दे दिया दिया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस को वहां से 10 विदेशी लड़कियां भी मिलीं. मिली जानकारी के मुताबिक, सभी लड़कियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली थीं.

आरोपी गिरफ्तार

जिन पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उनमें से एक शेर अली विदेश (उज्बेकिस्तान) का रहने वाला है. शेर अली का काम नौकरी के बहाने लड़कियों को जाल में फंसा कर भारत भेजने का था. इसके बाद जब लड़कियां एक बार भारत आ जाती थीं, तो यहां पर उनको अजिजा और अहमद मिलते. ये दोनों आरोपी इन विदेशी लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेलने का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

CBI Comedy Crime crime patrol delhi Delhi Crime delhi crime news Delhi News Delhi Police documentary drama entertainment justice movies movies online netflix netflix india netflix indian original netflix original netflix original series netflix series New Delhi nirbhaya Racket racket busted raid /// दिल्ली south delhi streaming television Trailer true crime watch movies अशोक गार्डन पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश ऑनलाइन सेक्स रैकेट क्राइम पेट्रोल दिल्ली दिल्ली क्राइम दिल्ली पुलिस दिल्ली महिला आयोग दिल्ली में सेक्स रैकेट दिल्ली सेक्स रैकेट पुरुष सेक्स वर्कर प्रोस्टिट्यूशन इन दिल्ली मीरा रोड क्राइम राजस्थान समाचार रैकेट लड़के की जिंदगी सेक्स सेक्स की मांग सेक्स के लिए रे सेक्स रेकेट सेक्स रैकेट सेक्स रैकेट का खुलासा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ सेक्स रैकेट दिल्ली सेक्स वर्क सेक्सुअल रिलेशन सेक्सुअल हैरेसमेंट स्पा सेंटर दिल्ली