Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • ‘अगर ये बात मान लेती तो आज ज़िंदा होती..’, श्रद्धा के पिता ने बयां किया अपना दर्द

‘अगर ये बात मान लेती तो आज ज़िंदा होती..’, श्रद्धा के पिता ने बयां किया अपना दर्द

नई दिल्ली. श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दरअसल छह महीने पहले आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और रोज़ जंगल में तीन-चार टुकड़े फेंकने के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2022 18:20:54 IST

नई दिल्ली. श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दरअसल छह महीने पहले आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और रोज़ जंगल में तीन-चार टुकड़े फेंकने के लिए जाता था. अब जाकर इस केस का खुलासा हुआ है. ऐसे में अब एक ऐसी बात सामने आई है, जिसे अगर श्रद्धा ने मान लिया होता तो शायद आज वो इस दुनिया में होती. ये बात खुद श्रद्धा के पिता ने बताई है. उन्होंने उस दिन के बारे में भी बताया है, जब आफताब के लिए श्रद्धा ने अपना माता-पिता को ठुकरा दिया था.

क्या बोले श्रद्धा के पिता

श्रद्धा के पिता विकास मदान वॉकर इस बारे में बताते हैं, “बेटी और आफताब अमीन पूनावाला के अफेयर के करीब 18 महीने बाद हमें दोनों के रिलेशनशिप का पता चला, तब श्रद्धा ने अपनी मां से साल 2019 में कहा था कि वो आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप मे है इसपर मैंने और श्रद्धा की माँ ने विरोध किया. हमारे मना करने पर श्रद्धा ने कहा कि मैं अब 25 साल की हो गई हूं और मुझे अपने फैसले लेने का पूरा हक है. मुझे आफताब के साथ लिव इन में रहना है अगर आप लोगों को मेरा फैसला मंजूर नहीं है तो मैं आज से आपकी बेटी नहीं. यह कहकर श्रद्धा घर से जाने लगी, तो मेरी पत्नी ने उससे रुकने के लिए काफी मिन्नतें की. लेकिन, वो नहीं मानी और आफताब के साथ चली गई”.

श्रद्धा के पिता ने आगे बताया, श्रद्धा के जाने के बाद उन्हेंउसके दोस्तों से पता चला कि दोनों नया गांव और फिर महाराष्ट्र में जाकर रहने लगे हैं, कभी-कभी श्रद्धा अपनी मां को फोन करके बताती थी कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है इन्हीं सब के बीच श्रद्धा की माँ की मौत हो गई. माँ की मौत के बाद श्रद्धा ने एक-दो बार पिता को फोन किया, तब भी उसने आफताब की हरकतों के बारे में बताया था. यही बात उसने घर आकर भी बताई थी, इसपर पिता ने श्रद्धा को आफताब को छोड़कर वापस घर लौट आने के लिए कहा था. लेकिन, आफताब के मनाने पर वह उसके साथ चली गई थी. उसे नहीं पता था कि उसका ये फैसला उसपर कितना भारी पड़ने वाला है. अगर उस दिन श्रद्धा ने पिता की बात मान ली होती तो आज कहानी कुछ और ही होती.

 

दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?

RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके